टी20 वर्ल्ड कप (TWO World Cup) में भारत (Indian Team) और पाकिस्तान (Pakistan Team) के बीच मुकाबला हमेशा अहम रहता है। ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में रविवार को दोनों टीमों के बीच एक बार फिर से स्पर्धा हो रही है। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के लिए बतौर कप्तान वर्ल्ड कप में पहला मैच है, वह भावुक हो गए।
भारतीय राष्ट्रगान के समय रोहित शर्मा भावुक हो गए और चेहरा भी उदास हो गया। राष्ट्रगान के अंतिम समय में रोहित शर्मा ने इमोशनल रूप छुपाने के लिए आंखें पूरी तरह से बंद कर ली। अंत में वह खुद को रोक नहीं पाए और उनके भावुक होने की कहानी आंखें बयां कर रहीं थी।
भारत और पाकिस्तान के बीच स्पर्धा को देखने के लिए एक लाख दर्शक स्टेडियम में आए। टॉस भारतीय टीम ने जीता और पाकिस्तान की टीम को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। पिच पर मौजूद घास और ओवरकास्ट परिस्थितियों के कारण भारतीय कप्तान ने यह निर्णय लिया। भारतीय टीम में मोहम्मद शमी को शामिल किया गया। स्पिन विभाग में अश्विन और अक्षर पटेल को शामिल किया गया।
टी20 वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान के बीच मैचों में टीम इंडिया का पलड़ा भारी रहा है। एक मुकाबले में भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा। टीम इंडिया के बल्लेबाज फॉर्म में दिख रहे हैं और बैटिंग क्रम में गहराई दिखाई दे रही है।
भारतीय प्लेइंग इलेवन कुछ इस प्रकार है
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, रवि अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह।