दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप में खेलते हुए भारतीय टीम पूरी तरह से फ्लॉप हो गई। टीम इंडिया के बल्लेबाज दक्षिण अफ़्रीकी गेंदबाजों के सामने टिक नहीं पाए और भारत का स्कोर 133/9 रहा।
इस स्कोर में भी सूर्यकुमार यादव की तूफानी फिफ्टी शामिल है। अगर वह रन नहीं करते तो स्कोर और नीचे होता। सूर्यकुमार यादव ने 40 गेंदों का सामना करते हुए 68 रनों की पारी खेली। उनकी शानदार पारी के अलावा अन्य खिलाड़ी फ्लॉप रहे। दिनेश कार्तिक के पास मौका था लेकिन वह इसे भुनाने में असफल रहे। कार्तिक 15 गेंदों में 6 रन बनाकर चलते बने। ट्विटर पर कार्तिक के फ्लॉप खेल को लेकर जोरदार प्रतिक्रियाएँ आई।
(उन्होंने दिनेश कार्तिक की तुलना महेंद्र सिंह धोनी से की थी)
(केएल राहुल और दिनेश कार्तिक को चोटिल बताओ, संजू सैमसन और ऋषभ पन्त को लेकर आओ)
(कार्तिक के उस गैर जिम्मेदाराना शॉट के कारण भारत को कम से कम 20 रनों का नुकसान हुआ है, शायद जीत और हार के बीच यह अंतर होगा)
(दिनेश कार्तिक दिमाग लगाते तो भारत आराम से 150 बना लेता..)
(दिनेश कार्तिक पूरी तरह से खत्म हैं, अब पन्त को लाना चाहिए और संजू पहले से बेंच पर हैं)
(कार्तिक को देखने के बाद मैं कहूँगा कि एल बालाजी उनसे बेहतर बल्लेबाजी करते थे)
(दिनेश कार्तिक को बाहर कर ऋषभ पन्त को लेकर आओ)