टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में रविवार को तीन मुकाबले खेले जाएंगे लेकिन इसमें तीसरा मुकाबला दो बड़ी टीमों भारत (India) और दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के बीच खेला जाएगा। दोनों टीमों ने अब तक कोई मैच नहीं हारा है। भारतीय टीम ने दो मैचों में जीत दर्ज की है, वहीँ दक्षिण अफ़्रीकी टीम का एक मुकाबला बारिश से धुल गया और एक में उनको जीत हासिल करने का मौका मिला। टीम इंडिया इस मैच को जीतते हुए लगभग सेमीफाइनल में जगह हासिल कर लेगी। वहीँ दक्षिण अफ़्रीकी टीम इस मैच में जीत हासिल करते हुए एक कदम आगे बढ़ाना चाहेगी और तालिका में टॉप स्थान प्राप्त करने की तरफ देखेगी।
राइली रूसो ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बांग्लादेश के खिलाफ मैच में शतकीय पारी खेली थी। डी कॉक और अन्य बल्लेबाज भी फॉर्म में हैं। वहीँ भारत के लिए रोहित शर्मा, विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव धाकड़ खेल रहे हैं। दोनों टीमों की गेंदबाजी भी काफी संतुलित दिख रही है। ऐसे में पर्थ की उछाल वाली पिच पर एक कड़ा मुकाबला देखने को मिल सकता है।
संभावित एकादश
India
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, दिनेश कार्तिक, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी।
South Africa
टेम्बा बवुमा (कप्तान), एडेन मार्करम, डेविड मिलर, राइली रूसो, ट्रिस्टन स्टब्स, वेन पार्नेल, क्विंटन डी कॉक, केशव महाराज, एनरिक नॉर्टजे, कगिसो रबाडा, तबरेज शम्सी।
पिच और मौसम की जानकारी
पर्थ की पिच में गति और उछाल दोनों रहता है, ऐसे में तेज गेंदबाजों के लिए मदद होने के पूरे आसार हैं। सेट होने के बाद बल्लेबाज रन बना सकते हैं। दोनों टीमों को 180 रनों का स्कोर पहले खेलते हुए बनाना होगा। मौसम साफ़ रहेगा और बारिश का पूर्वानुमान नहीं है।
मैच का सीधा प्रसारण
भारतीय समय के अनुसार शाम 4 बजकर 30 मिनट पर यह मुकाबला शुरू होगा। इसे स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर लाइव देखा जा सकता है। हॉटस्टार पर भी मैच को देखा जा सकता है।