टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ भारतीय टीम (Indian Team) की हार के बाद अगला मुकाबला बांग्लादेश के खिलाफ होना है। टीम इंडिया इस मैच को जीतकर सेमीफाइनल की तरफ एक कदम और आगे बढ़ना चाहेगी। यह मुकाबला एडिलेड ओवल में 2 नवम्बर को खेला जाएगा।
अब तक भारतीय टीम के तीन मैचों में बारिश का साया देखने को नहीं मिला है। हालांकि बांग्लादेश के खिलाफ होने वाले इस अहम मुकाबले में बारिश के आसार हैं। इस मुकाबले में बारिश का पूर्वानुमान लगाया गया है। ऐसे में भारतीय टीम यही चाहेगी कि इस मुकाबले में बारिश का खलल नहीं हो।
बारिश के कारण मैच धुलने पर भारतीय टीम को एक अंक मिलेगा और कुल अंकों की संख्या 5 हो जाएगी। बांग्लादेश की टीम को भी एक अंक मिलेगा और उनके पास भी 5 अंक होंगे। ऐसे में भारतीय टीम के लिए यह आदर्श स्थिति नहीं होगी। हालांकि भारतीय टीम के सेमीफाइनल में जाने की मजबूत संभावना है।
ग्रुप दो में भारतीय टीम फ़िलहाल अंक तालिका में दूसरे स्थान पर मौजूद है। बांग्लादेश की टीम तीसरे नम्बर पर है। भारत और बांग्लादेश दोनों के ही 4-4 अंक हैं लेकिन नेट रन रेट के मामले में टीम इंडिया आगे है। भारतीय टीम का नेट रन रेट प्लस में है। इस वजह से टीम इंडिया की स्थिति अभी मजबूत है। दक्षिण अफ्रीका निर्विवाद रूप से नम्बर एक पर है। अफ्रीका ने तीन में से दो मैच जीते हैं और एक मैच बारिश से धुला है। दक्षिण अफ़्रीकी टीम नेट रन रेट में काफी आगे है और अंक भी उनके पास 5 है।
ग्रुप दो में शामिल छह टीमों में अभी नीदरलैंड्स को एक भी मैच जीतने का मौका नहीं मिला है। 3 मैच खेलने के बाद भी नीदरलैंड्स के खाते में एक भी जीत नहीं है और वे पहले ही सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर हो चुके हैं।