दिनेश कार्तिक को ड्रॉप करके ऋषभ पंत को खिलाओ...वर्ल्ड कप विजेता कप्तान ने दी सलाह

Nitesh
England v India - 3rd Royal London Series One Day International
ऋषभ पंत को अभी तक एक भी मैच में खेलने का मौका नहीं मिला है

भारत के वर्ल्ड कप विजेता कप्तान कपिल देव (Kapil Dev) ने विस्फोटक विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को प्लेइंग इलेवन में खिलाने की सलाह दी है। उन्होंने कहा है कि दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) को ड्रॉप करके ऋषभ पंत को प्लेइंग इलेवन में शामिल करना चाहिए। कपिल देव के मुताबिक टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2022) जीतने के लिए ऋषभ पंत टीम के लिए काफी जरूरी हैं।

Ad

ऋषभ पंत की अगर बात करें तो इस टी20 वर्ल्ड कप में उन्हें अभी तक एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला है। टीम इंडिया ने अभी तक दो मुकाबले खेले हैं और दोनों ही मैचों में पंत की बजाय दिनेश कार्तिक को मौका दिया गया है।

टीम इंडिया को ऋषभ पंत की जरूरत है - कपिल देव

वहीं कपिल देव ने कहा है कि ऋषभ पंत को जरूर प्लेइंग इलेवन में खिलाना चाहिए। एबीपी न्यूज पर बातचीत के दौरान उन्होंने कहा 'मैं ये कहना चाहता हूं कि हमारे पास ऋषभ पंत हैं और अब टीम को उनकी जरूरत है। दिनेश कार्तिक भी टीम में हैं लेकिन विकेटकीपिंग को ध्यान में रखते हुए पंत के आने से ये टीम कंपलीट हो जाएगी।'

कपिल देव ने आगे कहा 'ऋषभ पंत काफी बेहतरीन क्रिकेटर हैं। अगर आप उनकी बैटिंग को देखें तो वो कभी संघर्ष नहीं करते हैं। मैं चाहता हूं कि वो रन बनाएं क्योंकि उनके लिए रन बनाना काफी जरूरी है। कुछ खिलाड़ियों को कहा जाता है कि तेज मत खेलिए। वो शुरू में टाइम ले सकते हैं क्योंकि बाद में जब चाहें तेजी से रन बना सकते हैं।'

भारत को अपना अगला मैच साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेलना है और देखने वाली बात होगी कि पंत को इस मुकाबले में खेलने का मौका मिलता है या नहीं। वैसे देखा जाए तो टीम इंडिया अपने विनिंग कॉम्बिनेशन को ही बरकरार रखना चाहेगी। ये मैच जीतने पर टीम सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी।

Quick Links

Edited by Nitesh
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications