टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में भारत (India) और दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के बीच रविवार को मुकाबला होना है। टीम इंडिया पहले से ही दो मैच जीत चुकी है और नज़रें इस मैच में जीत दर्ज करते हुए सेमीफाइनल का रास्ता तय करने पर होंगी। इस वर्ल्ड कप के मैचों पर बारिश का साया काफी देखने को मिल रहा है।
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच मुकाबला भारतीय समय के मुताबिक शाम 4 बजकर 30 मिनट पर होगा। यह पर्थ में खेला जाएगा। इस बीच बारिश को लेकर अपडेट यह आया है कि इस मैच में बारिश की संभावना नहीं होगी और मौसम भी साफ़ रहेगा। ऐसे में एक पूर्ण मुकाबला देखने को मिल सकता है। हालांकि भारतीय टीम के पहले दो मैचों में भी बारिश नहीं आई। पाकिस्तान के खिलाफ मैच में बारिश का पूर्वानुमान था लेकिन ऐसा नहीं हुआ और पूर्ण मुकाबला खेला गया।
दक्षिण अफ्रीका की टीम एक बार बारिश का सामना कर चुकी है और मुकाबला भी रद्द हो गया था। दक्षिण अफ्रीका और जिम्बाब्वे के बीच खेले गए मैच में बारिश ने खलल डाला था। यह मैच 9 ओवरों का कर दिया गया था लेकिन पूरा नहीं हुआ था और बाद में रद्द करने के साथ दोनों टीमों को 1-1 अंक दे दिया गया।
मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर अब तक बारिश के आसार सबसे ज्यादा दिखे हैं। शुक्रवार को ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच मुकाबला रद्द हो गया। इसके अलावा आयरलैंड और अफगानिस्तान के बीच मैच भी रद्द करना पड़ा था।
रविवार को टी20 वर्ल्ड कप में तीन मुकाबले खेले जाने हैं। बांग्लादेश और जिम्बाब्वे के बीच पहला मैच होगा जो ब्रिस्बेन में खेला जाएगा। इसके बाद दूसरा मैच पाकिस्तान और नीदरलैंड्स के बीच खेला जाना है, जो पर्थ में होगा। तीसरा और अंतिम मैच भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच होगा। यह मुकाबला भी पर्थ में ही खेला जाना है।