भारत और इंग्लैंड के बीच सेमीफाइनल मुकाबले को लेकर मौसम का अपडेट, मैच के वक्त क्या होगी बारिश? 

एडिलेड क्रिकेट ग्राउंड में दोनों टीमों के बीच मैच होना है
एडिलेड क्रिकेट ग्राउंड में दोनों टीमों के बीच मैच होना है

भारत और इंग्लैंड (India vs England) की टीमें टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2022) के दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले के लिए पूरी तरह तैयार हैं। इस मैच में जो भी टीम जीतेगी वो फाइनल में जाएगी। दोनों ही टीमों के बीच ये मुकाबला एडिलेड में खेला जाएगा। वहीं इस मैच को लेकर सबके मन में यही सवाल होगा कि आखिर मौसम कैसा रह सकता है और क्या बारिश मैच में खलल डाल सकती है? हम आपको बताते हैं कि एडिलेड का मौसम कैसा है?

एडिलेड में पूरी रात हुई है बारिश

एडिलेड में पूरी रात बारिश हुई है और इस वक्त पूरा शहर काले बादलों से घिरा हुआ है। पूरी रात बारिश होने की वजह से एडिलेड का तापमान भी काफी गिर गया है। हालांकि मौसम विभाग की मानें तो मैच के वक्त बारिश की संभावना नहीं है। अब यहां पर शनिवार को बारिश की संभावना जताई जा रही है। हालांकि अगर बारिश हो गई तो फिर सेमीफाइनल मुकाबले के लिए रिजर्व डे भी रखा गया है। वहीं रिजर्व डे भी अगर बारिश की वजह से वॉशआउट हो जाता है तो फिर टीम इंडिया फाइनल में पहुंच जाएगी क्योंकि वह अपने ग्रुप में टॉप पर रही थी और इंग्लैंड अपने ग्रुप में दूसरे नंबर पर रही थी। हालांकि रद्द की संभावना काफी कम ही है और मैच हो सकता है।

आपको बता दें कि दोनों ही टीमों का प्रदर्शन इस टी20 वर्ल्ड कप में मिला-जुला रहा है। इंग्लैंड की टीम जहां आयरलैंड से हार गई थी तो वहीं भारतीय टीम को भी साउथ अफ्रीका से हार का सामना करना पड़ा था। भारत और इंग्लैंड दोनों ने ही अपनी बेस्ट क्रिकेट अभी तक नहीं खेली है। दोनों ही टीमों में कुछ ना कुछ कमियां जरूर रही हैं। बारिश होने की वजह से दोनों ही टीमें अपने कॉम्बिनेशन में भी बदलाव कर सकती हैं।

Quick Links

App download animated image Get the free App now