IND vs PAK, T20 World Cup: मैच प्रीव्यू, संभावित एकादश, सीधा प्रसारण, पिच और मौसम की जानकारी

दोनों ही टीमें इस मुकाबले में जीत दर्ज करना चाहेंगी
दोनों ही टीमें इस मुकाबले में जीत दर्ज करना चाहेंगी

टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup) में बहुप्रतीक्षित प्रतिस्पर्धा वाला मैच रविवार को भारत (India) और पाकिस्तान (India) के बीच खेला जाएगा। वर्ल्ड क्रिकेट की नज़रें इन दोनों टीमों के मुकाबले पर रहती हैं। मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेलते हुए भारत और पाकिस्तान की टीमें इस वर्ल्ड में अभियान की शुरुआत करेंगी। दोनों टीमों का प्रयास रहेगा कि एक जीत के साथ मुकाबले की शुरुआत की जाए।

Ad

पिछले साल हुए टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान की टीम ने भारत को हराया था। टीम इंडिया इसका बदला अवश्य लेना चाहेगी। पाकिस्तान के लिए शान मसूद का ठीक होना अच्छी खबर है। ऐसे में फखर जमान को बाहर बैठना पड़ सकता है। शाहीन अफरीदी की अगुवाई में गेंदबाजी सुदृढ़ दिख रही है। टीम इंडिया का लगभग हर बल्लेबाज फॉर्म में दिख रहा है। टॉप ऑर्डर की शुरुआत अहम रहेगी। गेंदबाजी में भुवनेश्वर कुमार और मोहम्मद शमी अहम भूमिका में रहेंगे। दोनों टीमें संतुलित हैं और एक कड़ा मुकाबला होने की उम्मीद की जा सकती है।

संभावित एकादश

India

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी।

Pakistan

बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान, शान मसूद/हैदर अली, खुशदिल शाह, शादाब खान, हारिस रउफ, इफ्तिखार अहमद, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद वसीम, नसीम शाह, शाहीन शाह अफरीदी।

पिच और मौसम की जानकारी

मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में पिच बल्लेबाजी के अनुकूल हो सकती है लेकिन बारिश बड़ा खलल डाल सकती है। बारिश के कारण शायद मैच में पूरे 40 ओवरों का खेल नहीं हो पाए। पहले खेलते हुए 180 से ज्यादा स्कोर करने के बारे में देखना होगा। बाद में बैटिंग करते हुए स्कोर हासिल किया जा सकता है।

मैच का सीधा प्रसारण

भारतीय समय के अनुसार मुकाबला दोपहर 1 बजकर 30 मिनट पर शुरू होगा। इसे स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर लाइव देखा जा सकता है। हॉटस्टार एप्लीकेशन पर भी मुकाबले का लाइव प्रसारण होगा।

Quick Links

Edited by Naveen Sharma
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications