भारत - पाकिस्तान मैच के दौरान कैसा रहेगा मौसम, बारिश को लेकर क्या है अपडेट ?

India v Pakistan - DP World Asia Cup
India v Pakistan - DP World Asia Cup

भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan) के बीच मेलबर्न में मुकाबला खेला जाने वाला है। दोनों ही टीमों के बीच ये मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 1:30 बजे से खेला जाएगा। फैंस को इस मुकाबले का इंतजार बेसब्री से है। हालांकि मेलबर्न में शुक्रवार तक काफी बारिश हुई थी और इसी वजह से अगर रविवार को भी बारिश हो गई तो फिर मैच के रोमांच पर पानी फिर जाएगा।

Ad

भारत और पाकिस्तान के बीच जब भी मुकाबला होता है तो फिर एक हफ्ते पहले से ही उसका हाइप बनना शुरू हो जाता है। अभी तक वर्ल्ड कप मुकाबलों में भारत का पलड़ा पूरी तरह से भारी रहा है। हालांकि पाकिस्तान ने जिस तरह से पिछले टी20 वर्ल्ड कप में इंडियन टीम को हराया था उसे देखते हुए कहा जा सकता है कि भारतीय टीम के सामने चुनौती काफी बड़ी है। पिछले कुछ सालों में पाकिस्तानी टीम कई बार भारत को हरा चुकी है। भारत ने भी हराया है लेकिन पाकिस्तान ने बड़े स्टेज पर ज्यादा जीत हासिल की है।

मेलबर्न में बादल छाए हुए हैं

फैंस को एक बार फिर टी20 वर्ल्ड कप के इस मुकाबले का इंतजार है। हालांकि मेलबर्न में पिछले कुछ दिनों से हो रही बारिश ने काफी डरा रखा था। मैच पर भी संकट के बादल छाए हुए थे। अब अच्छी खबर ये है कि शनिवार से ही बारिश नहीं हुई है और आज भी काफी कम ही बारिश के चांस हैं। हालांकि आसमान में बादल छाए हैं इसलिए बारिश की संभावना से इंकार भी नहीं किया जा सकता है। अब देखने वाली बात होगी कि मैच पर बारिश का साया पड़ता है या नहीं।

आपको बता दें कि भारत और पाकिस्तान दोनों ही टीमें अपनी-अपनी तैयारियों में लगी हुई हैं। कोई भी टीम बिल्कुल भी कोर-कसर नहीं छोड़ना चाहती है। कुल मिलाकर अगर मैच हुआ तो एक जबरदस्त मुकाबला फैंस को देखने के लिए मिल सकता है।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications