भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan) के बीच 23 अक्टूबर को मेलबर्न में होने वाले मैच को लेकर एक अच्छी खबर सामने आई है। मेलबर्न में मौसम में सुधार हुआ है। इससे पहले यहां पर तेज बारिश हो रही थी और मैच वाले दिन भी बारिश की आशंका थी लेकिन अब मौसम में काफी सुधार हुआ है।
ऑस्ट्रेलिया के कई हिस्सों में इस वक्त भारी बारिश हो रही है। वहीं मेलबर्न में भी कल बारिश हुई थी। शुक्रवार को 96 प्रतिशत, शनिवार को हल्की धूप और रविवार को 60 प्रतिशत बारिश की संभावना बताई गई थी। इसी वजह से माना जा रहा था कि दोनों टीमों के बीच मुकाबला बिना एक गेंद डाले ही रद्द हो सकता है। अब अच्छी खबर ये है कि मौसम में तेजी से सुधार हुआ है और शनिवार को बिल्कुल भी बारिश नहीं हुई है। हालांकि बादल अभी भी छाए हैं।
आपको बता दें कि पाकिस्तान ने पिछली बार भारतीय टीम को 10 विकेटों से बुरी तरह टी20 वर्ल्ड कप में हरा दिया था। भारतीय टीम चाहेगी कि उस हार का बदला लिया जाए और इस बार जीत हासिल की जाए। हालांकि टीम इंडिया के लिए ये उतना आसान नहीं रहने वाला है। पाकिस्तानी टीम भी काफी फॉर्म में है।
भारत और पाकिस्तान के सभी खिलाड़ी मैच की तैयारियों में जुटे हुए हैं
भारत और पाकिस्तान दोनों ही टीमों के खिलाड़ी अपनी-अपनी तैयारियों में लगे हुए हैं। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने पाकिस्तान के शाहीन अफरीदी का सामना करने के लिए खास तरह से तैयारी की। रोहित शर्मा ने नेट्स में बाएं हाथ हाथ के गेंदबाज के थ्रोडाउन का सामना किया और जितना ज्यादा हो सके वी में खेलने की कोशिश की। शाहीन अफरीदी भी बाएं हाथ के गेंदबाज हैं और इसी वजह से रोहित शर्मा ने भी लेफ्ट ऑर्मर का सामना किया और अपनी तैयारी की।