भारत की हार पर वीरेंदर सहवाग का बड़ा बयान, खराब फील्डिंग के लिए ट्विटर पर आईं जोरदर प्रतिक्रियाएँ

India v South Africa - ICC Men
India v South Africa - ICC Men's T20 World Cup

दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ टीम इंडिया को 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। टीम इंडिया ने 133 रनों का स्कोर खड़ा किया। जवाब में खेलते हुए दक्षिण अफ्रीका ने आखिरी ओवर में मुकाबला अपने नाम कर लिया। भारतीय टीम को टी20 वर्ल्ड कप में पहली हार का सामना करना पड़ा। ट्विटर पर फैन्स ने इसे लेकर जबरदस्त प्रतिक्रियाएँ दी और पाकिस्तान के बाहर होने की बातें कही।

Well Done South Africa. India fought well till the end but 133 wasn’t enoughSimilar to the 50 over 2011 World Cup , India lose to South Africain group stage. Hopefully will win all from here. #INDvsSA

(अच्छा खेला दक्षिण अफ्रीका, भारत ने अच्छी तरफ मुकाबला किया लेकिन 133 रन काफी नहीं रहे, यह 2011 के पचास ओवर के वर्ल्ड कप की तरह है जहाँ ग्रुप चरण में भारत को दक्षिण अफ्रीका से हार मिली, उम्मीद है कि यहाँ से हम सब मैच जीतेंगे)

KL Rahul & #RohitSharma𓃵 are there to waste as much balls as possible till they get their form back#INDIAvsSA

(फॉर्म वापस आने तक केएल राहुल और रोहित शर्मा गेंदों को खराब करने के लिए वहां हैं)

An intentional loss from every aspect, missed catches/missed runouts.....#INDIAvsSA

(हर तरह से भारत की हार, कैच छोड़े और रन आउट भी छोड़े)

feeling sad for India’s performance..#INDvsSA #T20WorldCup#INDIAvsSA https://t.co/HzSXm13TAf

(भारत के प्रदर्शन से निराशा हुई)

The day Pakistanis supported India, india started playing like Pak 🇵🇰🇮🇳.#IndiavsSA

(जिस दिन पाकिस्तानी लोग भारतीय टीम को सपोर्ट करते हैं, इंडियन टीम पाक की तरह खेलने लगती है)

South Africa deserved to win this one. They outplayed India thoroughly. Indian batters need to put their act together. Maybe there's more to learn from this loss than a win. #INDIAvsSA #indvssa2022

(दक्षिण अफ्रीका इसे जीतने का हकदार था। उन्होंने भारत को अच्छी तरह से मात दी। भारतीय बल्लेबाजों को एक साथ अपना काम करने की जरूरत है। हो सकता है कि इस हार से जीत के अलावा और भी कुछ सीखने को मिले)

Quick Links

Edited by Naveen Sharma
3 comments