ऑस्ट्रेलिया में आयोजित हुए टी20 वर्ल्ड कप के आठवें संस्करण में भारतीय टीम (Indian Cricket Team) का प्रदर्शन उम्दा रहा है। टीम टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है और ट्रॉफी उठाने से सिर्फ दो जीत दूर है। 10 नवंबर को भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच मेगा इवेंट का दूसरा सेमीफाइनल मैच खेला जाना है। टीम के साथ फैंस को भी पूरी उम्मीदें हैं कि भारत टूर्नामेंट के फाइनल में जरूर प्रवेश करेगा।
टीम इंडिया को सेमीफाइनल तक पहुंचाने में तूफानी बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) का अहम योगदान रहा है। जिम्बाब्वे के खिलाफ खेले गए पिछले मैच में भी उन्होंने धुआंधार पारी खेलते हुए भारत को एक बड़ा लक्ष्य खड़ा करने में मदद की थी। भारतीय फैंस के साथ कई पूर्व दिग्गज खिलाड़ी भी दाएं हाथ के बल्लेबाज की बैटिंग स्टाइल के फैन बन चुके हैं।
भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेन्स में सूर्यकुमार की बल्लेबाजी अप्रोच को लेकर कई बड़े खुलासे किये हैं। हालाँकि, इस दौरान उन्होंने मजेदार ढंग से उनकी तारीफ की। जिसका वीडियो आईसीसी ने इंस्टाग्राम पर साझा किया है। उन्होंने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा,
सूर्यकुमार यादव अतिरिक्त सामान के लिए कितना भुगतान कर रहे हैं?
दरअसल, दूसरे सेमीफाइनल मैच से पहले हुई प्री-मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस में एक रिपोर्टर ने कप्तान रोहित शर्मा से सूर्यकुमार यादव के बारे में सवाल किया और पूछा कि वह कैसे इंग्लैंड के विरुद्ध होने वाले सेमीफाइनल मैच का नतीजा बदल सकते हैं। इस पर भारतीय कप्तान ने मजेदार प्रतिक्रिया दी।
उन्होंने कहा, "सूर्यकुमार उस तरह का आदमी है जो अपने साथ कोई सामान नहीं रखता है। उसका सूटकेस नहीं, मेरा मतलब है कि उसके पास बहुत सारे सूटकेस हैं। ईमानदारी से कहूं तो उसे खरीदारी करना बेहद पसंद है। लेकिन जब उस अतरिक्त दबाव को झेलने की बात आती है तो मुझे नहीं लगता कि उनमें वह है। आप यह चीज उसे खेल हुए देख सकते हैं।