पाकिस्तान (Pakistan) और भारत (India) के बीच मैच को देखकर क्रिकेट प्रशंसक रोमांचित थे, लेकिन रविवार को टी 20 विश्व कप में कट्टर प्रतिद्वंद्वियों के बीच मुकाबले के दौरान एक भारतीय फैन का हृदय गति रुकने के कारण निधन हो गया। भारतीय टीम ने अंतिम गेंद पर इस मैच में जीत दर्ज की थी।
पुलिस ने कहा कि बिटू गोगोई अपने दोस्तों के साथ असम में मैच की लाइव स्ट्रीमिंग देखने के लिए एक सिनेमाघर गए थे। एबीपी न्यूज के अनुसार दर्शक इस दौरान बेहोश हो गया और नजदीकी अस्पताल में उनको ले जाया गया। डॉक्टरों ने उनको वहां मृत घोषित कर दिया।
दर्शकों द्वारा सिनेमा में काफी ज्यादा शोर के कारण गोगोई को कार्डियक अरेस्ट हुआ। युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। इस घटना को लेकर पुलिस ने एक जांच बैठाई है। मामले में और ज्यादा जानकारी के लिए ऐसा किया गया है। मृतक के परिवार वालों का कहना है कि गोगोई को किसी भी तरह की स्वास्थ्य समस्या नहीं थी।
गौरतलब है कि रविवार को भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबले को भारत के विभिन्न सिनेमाघरों में लाइव दिखाया गया था। फैन्स ने इस मुकाबले का जमकर आनन्द उठाया। टीम इंडिया ने अंतिम गेंद पर मुकाबला अपने नाम किया था।
आपको बता दें कि मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए मैच में पहले पाकिस्तान ने बल्लेबाजी करते हुए 159 रनों का स्कोर खड़ा किया। जवाब में खेलते हुए भारतीय टीम ने अंतिम गेंद पर जीत हासिल की। विराट कोहली टीम इंडिया की जीत के हीरो थे। उन्होंने नाबाद 82 रन बनाए।