"भारतीय टीम डरपोक की तरह खेल रही थी," पूर्व भारतीय खिलाड़ी का बयान

India v England - ICC Men
India v England - ICC Men's T20 World Cup: Semi Final

इंग्लैंड के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) के सेमीफाइनल मैच में भारतीय टीम की हार के बाद आलोचनाओं का दौर शुरू हो गया है। टीम इंडिया की पराजय को लेकर पूर्व क्रिकेटर मदन लाल ने भी बयान दिया है। उन्होंने कहा कि भारतीय टीम इस मैच में डर के साथ खेल रही थी।

आज तक से बातचीत में मदन लाल ने कहा कि हमने डर के साथ डरपोक क्रिकेट खेला और यही वजह है कि हम हारे। मैंने पहले ही कहा था कि हमारे स्पिनर गेंद को टर्न नहीं करा रहे हैं और अगर आपको टर्न नहीं मिलता है तो आप विकेट नहीं ले सकते। बल्लेबाज यह जानकर खेलना जानते हैं कि गेंद सीधी आ रही है। मैंने अश्विन को एक भी गेंद को टर्न कराते नहीं देखा है और ऐसा ही अक्षर पटेल के साथ भी है।

मदन लाल ने यह भी कहा कि हमने विकेटकीपर को आगे लाकर भी गलती की और बल्लेबाजों के लिए चीजें आसान कर दीं। अगर कीपर पीछे होता तो भुवनेश्वर को स्विंग मिल जाती और बल्लेबाज के पीछे फंसने की आशंका रहती। हमने पहले ओवर में 13 रन दिए। भुवनेश्वर मीडियम पेस गेंदबाज नहीं हैं, वह आपके विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं।

गौरतलब है कि भारतीय टीम ने पहले बैटिंग करते हुए खराब शुरुआत की और रन भी नहीं बने। टीम इंडिया को पावरप्ले में संघर्ष करते हुए देखा गया। रोहित शर्मा ने 27 रन बनाने के लिए 28 गेंदों का सामना किया। इस तरह इंग्लैंड के लिए काम आसान होता गया। हालांकि अंत में हार्दिक पांड्या ने फिफ्टी जमाते हुए स्कोर 168 रनों तक पहुंचा दिया था लेकिन यह नाकाफी साबित हुआ और इंग्लैंड ने दस विकेट से मैच जीत लिया। जोस बटलर और एलेक्स हेल्स ने टीम इंडिया के गेंदबाजों को कोई मौका नहीं देते हुए 16 ओवर में मैच खत्म कर दिया।

Quick Links

App download animated image Get the free App now