विराट कोहली का T20 World Cup में फॉर्म में आना भारत के लिए काफी अच्छा संकेत है, पाकिस्तान से आया बयान

Nitesh
India v Netherlands - ICC Men
India v Netherlands - ICC Men's T20 World Cup

विराट कोहली (Virat Kohli) की टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में बल्लेबाजी को लेकर पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि विराट कोहली का टी20 वर्ल्ड कप में फॉर्म में आना भारतीय टीम के लिए काफी अच्छा संकेत है। कोहली भारत को मैच जिता रहे हैं और ये काफी बड़ी बात है। वो काफी बेहतरीन लय में लग रहे हैं।

विराट कोहली ने भारत के लिए अभी तक टी20 वर्ल्ड कप में काफी बेहतरीन प्रदर्शन किया है। उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ पहले मुकाबले में धुआंधार पारी खेलकर टीम को जीत दिलाई थी और वहीं नीदरलैंड के खिलाफ मैच में भी उन्होंने बेहतरीन अर्धशतकीय पारी खेली थी। कुल मिलाकर दो मैचों में वो लगातार दो अर्धशतक लगा चुके हैं। वो अपने पुराने अंदाज में नजर आ रहे हैं और जबरदस्त शॉट्स खेल रहे हैं।

विराट कोहली जब फॉर्म में होते हैं तो मैच जिताते हैं - इंजमाम उल हक

इंजमाम उल हक ने सूर्यकुमार यादव और विराट कोहली की काफी तारीफ की। अपने यू-ट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान उन्होंने कहा,

सूर्यकुमार यादव ने सिर्फ 25 गेंदों में ही अर्धशतक जड़ दिया। विराट कोहली ऐसे प्लेयर हैं जो फॉर्म में होने पर टीम को मैच जिताते हैं। क्रिकेट में ये चीजें काफी मैटर करती हैं। जब आप परफॉर्म करते हैं और टीम जीतती है तो फिर इसका मतलब ये है कि आप सबकुछ अच्छा कर रहे हैं। विराट कोहली का फॉर्म काफी बेहतरीन लग रहा है। वो अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं और मैच जिता रहे हैं। भारतीय टीम के लिए ये काफी अच्छा संकेत है। रोहित शर्मा ने भी अर्धशतक लगाया और भारत का टॉप ऑर्डर सॉलिड लग रहा है। सभी टीमों में भारत और साउथ अफ्रीका का टॉप ऑर्डर काफी अच्छा लग रहा है। हार्दिक पांड्या भी निचले क्रम में अहम रन बना रहे हैं।

Quick Links