पूर्व ऑलराउंडर खिलाड़ी इरफान पठान (Irfan Pathan) ने इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले के लिए भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को बड़ी सलाह दी है। उन्होंने बताया कि वो कौन सी ऐसी दो चीजें हैं जो रोहित शर्मा को सेमीफाइनल में करने की जरूरत है।
भारत और इंग्लैंड दोनों ही टीमों का प्रदर्शन इस टी20 वर्ल्ड कप में मिला-जुला रहा है। इंग्लैंड की टीम जहां आयरलैंड से हार गई थी तो वहीं भारतीय टीम को भी साउथ अफ्रीका से हार का सामना करना पड़ा था। भारत और इंग्लैंड दोनों ने ही अपनी बेस्ट क्रिकेट अभी तक नहीं खेली है। दोनों ही टीमों में कुछ ना कुछ कमियां जरूर रही हैं। बारिश होने की वजह से दोनों ही टीमें अपने कॉम्बिनेशन में भी बदलाव कर सकती हैं।
वहीं भारतीय कप्तान रोहित शर्मा की अगर बात करें तो वो रन बनाने के लिए जूझते नजर आए हैं। सिर्फ एक मैच में वो बड़ी पारी खेल पाए हैं और बाकी समय फ्लॉप रहे हैं। इसलिए उनसे अब बड़े मैच में रनों की उम्मीद की जा रही है।
रोहित शर्मा को कप्तानी और बल्लेबाजी में अच्छा करना होगा - इरफान पठान
स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत के दौरान इरफान पठान ने कहा कि रोहित शर्मा को एक बल्लेबाज और एक कप्तान दोनों ही रोल के तौर पर अपना बेहतर करना होगा। उन्होंने कहा,
रोहित शर्मा से दो चीजों की जरूरत होगी। बल्लेबाज रोहित शर्मा और कप्तान रोहित शर्मा। मैं हमेशा से ही उनकी कप्तानी का फैन रहा हूं। जिस तरह से वो प्रेशर के अंदर भी काफी शांत रहते हैं और गेम को मैनेज करते हैं वो काफी शानदार है। नॉकआउट स्टेज में आपको एक शांत कप्तान की जरूरत होती है ताकि वो सही से फैसले ले सके। उन्हें चहल को टीम में लाना चाहिए। अगर ऐसा होता है तो ये टीम और भी मजबूत हो जाएगी। हालांकि रोहित की बल्लेबाजी की सबसे ज्यादा जरूरत है। एक बड़ा प्लेयर बड़े मैच में रन बनाता है।