पाकिस्तान टीम (Pakistan Cricket Team) ने न्यूजीलैंड (New Zealand Cricket Team) के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबला जीतकर फाइनल में जगह बना ली है। पाकिस्तान के फैंस अपनी टीम की इस जीत से काफी खुश हैं। पूर्व क्रिकेटर्स से लेकर हर कोई अपनी टीम के फाइनल में पहुंचने पर काफी खुश है। इसी बीच भारत के पूर्व ऑलराउंडर खिलाड़ी इरफान पठान (Irfan Pathan) ने एक ट्वीट किया जो पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर इमरान नजीर (Imran Nazir) को पसंद नहीं आया और दोनों के बीच ट्विटर पर नोकझोंक देखने को मिली।
इरफान पठान और इमरान नजीर के बीच हुई तीखी नोकझोंक
दरअसल इरफान पठान ने पाकिस्तान की न्यूजीलैंड के खिलाफ मिली जीत के बाद एक ट्वीट किया और उनके फैंस पर निशाना साधा। इरफान पठान ने ट्वीट करके लिखा,
जीत तो आती जाती रहती है लेकिन ग्रेस आपके बस की बात नहीं है।
इरफान पठान ने इसके बाद एक और ट्वीट किया और लिखा कि ये प्लेयर्स के लिए बिल्कुल भी नहीं है। उनका इशारा साफतौर पर फैंस से था।
पाकिस्तान के पूर्व ओपनर इमरान नजीर को इरफान पठान का ये ट्वीट पसंद नहीं आया और उन्होंने जवाब देते हुए लिखा,
इस तरह का ट्वीट देखकर दुख हो रहा है।
इस पर इरफान पठान ने इमरान नजीर को जबरदस्त जवाब दिया। उन्होंने एक और ट्वीट करते हुए लिखा,
जीत के बाद मैदान में कुछ पाकिस्तानी फैंस का रवैया देखकर आप भी काफी दुखी हो जाते।
आपको बता दें कि इरफान पठान इस वक्त कमेंट्री के लिए ऑस्ट्रेलिया में ही मौजूद हैं और वो ग्राउंड में जाकर प्री और पोस्ट मैच शो भी करते हैं।
पाकिस्तान टीम की अगर बात करें तो उन्होंने टूर्नामेंट में शानदार तरीके से वापसी की है। एक समय वो बाहर होने की कगार पर थे लेकिन इसके बाद लगातार मैच जीतते हुए अब फाइनल में जगह बना ली है। टीम इस वक्त काफी शानदार खेल दिखा रही है।