राशिद खान (Rashid Khan) ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2022) के 38वें मुकाबले में जबरदस्त विस्फोटक पारी खेली। उन्होंने अपनी धुआंधार पारी से अफगानिस्तान को एक समय मैच जिता दिया था लेकिन सिर्फ चार रनों से टीम चूक गई। वहीं उनकी इस धुआंधार पारी के बाद अफगानिस्तान के हेड कोच जोनाथन ट्रॉट ने बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने कहा है कि राशिद खान इंजरी का शिकार थे लेकिन इसके बावजूद उन्होंने मैच में खेलने का फैसला किया और बेहतरीन पारी खेली।
शुक्रवार को अफगानिस्तान की टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस वर्ल्ड कप का अपना आखिरी मुकाबला खेला। अफगानिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया को कड़ी टक्कर दी लेकिन अंततः मेजबान टीम ने जीत हासिल की। राशिद खान ने अपनी धुआंधार पारी से मुकाबले को रोमांचक बना दिया था। एडिलेड में हुए इस मैच में राशिद खान ने अफगानिस्तान के लिए सर्वाधिक नाबाद 48 रन बनाए। 23 गेंदों की इस पारी में उनका स्ट्राइक रेट 208.70 का रहा।
राशिद खान ने कहा कि वो हर-हाल में ये मैच खेलेंगे - जोनाथन ट्रॉट
दरअसल एडिलेड राशिद खान का एक तरह से होम ग्राउंड है क्योंकि बिग बैश लीग में वो एडिलेड स्ट्राइकर्स के लिए ही खेलते हैं। वो यहां पर काफी मैच खेल चुके हैं और इसी वजह से इस ग्राउंड की परिस्थितियों के बारे में उन्हें अच्छी तरह से पता है। अफगानिस्तान के कोच जोनाथन ट्रॉट भी इस बात को जानते हैं और मैच के बाद उन्होंने इसका जिक्र किया। इसके अलावा उन्होंने राशिद खान की इंजरी के बारे में भी बताया। ट्रॉट ने कहा,
हम जब कल ट्रेनिंग कर रहे थे तो मैंने कहा कि राशिद खान के घर में आपका स्वागत है। हमारी मेजबानी के लिए शुक्रिया राशिद। पूरे टूर्नामेंट के दौरान उन्होंने जबरदस्त प्रदर्शन किया। पिछले गेम के बाद वो थोड़ा चोटिल हुए थे और मैंने जब इस बारे में उनसे बात की तो उन्होंने कहा कि वो 100 प्रतिशत ये मुकाबला खेलेंगे। उनका कैरेक्टर काफी जबरदस्त है।