इंग्लैंड (England Cricket Team) के कप्तान जोस बटलर (Jos Buttler) ने टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) के सेमीफाइनल में पहुंचने की संभावनाओं को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच बारिश की वजह से धुल जाने के बावजूद उन्होंने टीम के सेमीफाइनल में जाने की उम्मीद जताई है।
दरअसल शुक्रवार को ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच मेलबर्न में मुकाबला खेला जाने वाला था। दोनों ही टीमें एक मैच जीतकर और एक मैच हारकर यहां पर आ रही थीं। यहां पर जिस भी टीम को हार मिलती उसका सफर टी20 वर्ल्ड कप में लगभग समाप्त हो जाता। हालांकि लगातार बारिश की वजह से मुकाबले को रद्द करना पड़ा और दोनों ही टीमों को एक-एक प्वॉइंट से संतोष करना पड़ा।
टीम को सेमीफाइनल में पहुंचने का पूरा भरोसा है - जोस बटलर
हालांकि इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर को अभी भी लगता है कि उनकी टीम सेमीफाइनल में पहुंच सकती है। बीबीसी से बातचीत में उन्होंने कहा,
एमसीजी में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच वर्ल्ड कप का करो या मरो वाला मुकाबला आपके करियर का काफी बड़ा मुकाबला होता है। इस तरह के मैचों में आप खेलना चाहते है। रिजल्ट चाहे जो भी हो, ये एक ऐसा रिजल्ट है जिसे एक क्रिकेटर के तौर पर आप अनुभव करना चाहते हैं। आपको नहीं पता है कि कितनी बार ऐसा मौका मिलेगा। इसलिए मैच रद्द होने का दुख जरूर है। हमें पता है कि हम अभी भी कंपटीशन में बने हुए हैं और कुछ हद तक चीजें हमारे हाथ में हैं। टीम को अभी भी काफी कॉन्फिडेंस है।
आपको बता दें कि इंग्लैंड को अब अपने अगले मुकाबले में न्यूजीलैंड का सामना करना है। ये मुकाबला एक नवंबर को खेला जाएगा। सेमीफाइनल की रेस में बने रहने के लिए इंग्लैंड को हर-हाल में ये मैच जीतना होगा। टीम अभी प्वॉइंट्स टेबल में दूसरे पायदान पर है।