इंग्लैंड के इस खिलाड़ी ने पहला मैच खेलने के बावजूद की जबरदस्त गेंदबाजी, जोस बटलर हुए प्रभावित

India v England - ICC Men
India v England - ICC Men's T20 World Cup: Semi Final

इंग्लैंड टीम (England Cricket Team) ने भारत के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में जिस तरह की गेंदबाजी की उससे टीम के कप्तान जोस बटलर (Jos Buttler) काफी प्रभावित हैं। उन्होंने आदिल रशीद और क्रिस जॉर्डन (Chris Jordan) जैसे गेंदबाजों की काफी तारीफ की। बटलर ने क्रिस जॉर्डन को लेकर कहा कि वो इस वर्ल्ड कप में अपना पहला ही मैच खेल रहे थे लेकिन इसके बावजूद जिस तरह से उन्होंने बॉलिंग की वो काबिलेतारीफ है।

दरअसल सेमीफाइनल मैच से पहले इंग्लैंड को एक बड़ा झटका लगा था। उनके तेज गेंदबाज मार्क वुड इंजरी का शिकार हो गए थे। इसके बाद उनकी जगह रिप्लेसमेंट के तौर पर क्रिस जॉर्डन को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया था। किसी को नहीं लग रहा था कि जॉर्डन इतनी बेहतरीन गेंदबाजी करेंगे क्योंकि इस वर्ल्ड कप में वो अपना पहला ही मैच खेल रहे थे। हालांकि उन्होंने डेथ ओवरों में लगातार तीन ओवर डाले और अहम विकेट भी चटकाया।

क्रिस जॉर्डन की गेंदबाजी से प्रभावित हुए जोस बटलर

जॉर्डन की गेंदबाजी से जोस बटलर काफी प्रभावित नजर आए। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होंने क्रिस जॉर्डन की काफी तारीफ की। बटलर ने कहा,

मैं क्रिस जॉर्डन का जिक्र यहां पर खासतौर से करना चाहूंगा। वो टूर्नामेंट में नहीं खेले थे और उसके बाद इतने हाई-प्रेशर वाले मुकाबले में आकर परफॉर्म करना आसान काम नहीं है। मैंने उनसे डेथ ओवर्स में तीन ओवर करवाए और हार्दिक जैसे बेहतरीन हिटर के सामने उन्होंने ये ओवर्स किए। उनका परफॉर्मेंस वाकई में काफी जबरदस्त रहा।

आपको बता दें कि इंग्लैंड ने एडिलेड में खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले में भारत को 10 विकेटों से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 168 रन बनाए। इसके बाद इंग्लैंड ने 16 ओवर में ही बिना एक भी विकेट गंवाए 170 रन बना लिए। इंग्लैंड फाइनल में अब पाकिस्तान के खिलाफ मेलबर्न में मैच खेलेगी। जोस बटलर और एलेक्स हेल्स ने भारतीय गेंदबाजों की जमकर धुनाई की और 16 ओवर में ही मैच को खत्म कर दिया। भारत के गेंदबाज एक भी विकेट नहीं ले पाए और चौके-छक्कों की बरसात हुई।

Quick Links