टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2022) का फाइनल मुकाबला पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच खेला जाएगा। पाकिस्तान की टीम (Pakistan Cricket Team) ने काफी जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए फाइनल में जगह बनाई है। वहीं इस बड़े मुकाबले से पहले दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज कामरान अकमल ने पाकिस्तान टीम को एक अहम सलाह दी है। उन्होंने पाकिस्तानी टीम को खुलकर खेलने की सलाह दी है और कहा है कि दबाव नहीं लेना चाहिए।
पाकिस्तान की टीम एक समय टूर्नामेंट से बाहर होने की कगार पर थी। उन्हें पहले दो मैचों में भारत और जिम्बाब्वे से हार का सामना करना पड़ा था। हालांकि इसके बाद टीम ने जबरदस्त तरीके से वापसी की और सेमीफाइनल में जगह बना ली। न्यूजीलैंड को हराकर पाकिस्तान की टीम फाइनल में भी पहुंच गई।
पाकिस्तान को अपने स्ट्रेंथ पर ध्यान देना चाहिए - कामरान अकमल
अब एक और मैच जीतते ही पाकिस्तान की टीम वर्ल्ड चैंपियन बन जाएगी। कामरान अकमल ने इस मुकाबले के लिए पाकिस्तान टीम को अहम सलाह दी। उन्होंने कहा,
बिना डरे खेलो और फेल होने से मत डरो। पाकिस्तान को एक प्लान के तहत खेलना चाहिए और डॉमिनेट करना चाहिए। अगर वो फेल होने से डरेंगे तो फिर पैनिक कर जाएंगे और दबाव में आ जाएंगे। उन्हें ये नहीं सोचना चाहिए कि इंग्लैंड के पास एलेक्स हेल्स और जोस बटलर हैं। इसकी बजाय उन्हें ये सोचना चाहिए कि उनके पास शाहीन अफरीदी, नसीम शाह और हारिस रऊफ जैसे गेंदबाज हैं जो 140 किलोमीटर के ऊपर की रफ्तार से गेंदबाजी कर सकते हैं। पाकिस्तान को अपने प्लस प्वॉइंट्स पर फोकस करने की जरूरत है। अपने मैच विनर बॉलर्स पर उन्हें भरोसा जताना होगा। विरोधी टीम का दबाव उन्हें बिल्कुल भी नहीं लेना चाहिए। फाइनल में हर एक की स्थिति एक जैसी ही होती है। उन्हें बड़े दिल के साथ खेलना चाहिए, जैसा टीम ने 1992 के वर्ल्ड कप में किया था और टाइटल जीता था।