भारत को 1983 में वर्ल्ड कप का खिताब जिताने वाले कप्तान कपिल देव (Kapil Dev) ने इंडिया पाकिस्तान (India vs Pakistan) मैच को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने बताया कि 23 अक्टूबर को होने वाले इस मुकाबले में दबाव किस टीम के ऊपर ज्यादा होगा। कपिल देव के मुताबिक इंडियन टीम ज्यादा बेहतर है और इसी वजह से दबाव भी उनके ही ऊपर ज्यादा होगा।
टी20 वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान के बीच 23 अक्टूबर को मुकाबला खेला जाएगा। पाकिस्तान ने पिछली बार भारतीय टीम को 10 विकेटों से बुरी तरह टी20 वर्ल्ड कप में हरा दिया था। इस बार इंडियन टीम चाहेगी कि जीत हासिल की जाए। हालांकि बारिश की वजह से भारत और पाकिस्तान के मैच का मजा किरकिरा हो सकता है। ऑस्ट्रेलिया के कई हिस्सों में इस वक्त भारी बारिश हो रही है। वहीं मेलबर्न और सिडनी में भी शुक्रवार से ही बारिश की आशंका जताई जा रही है।
भारतीय टीम पर ज्यादा दबाव होगा क्योंकि वो बेहतर हैं - कपिल देव
इस बड़े मुकाबले से पहले कपिल देव ने भारतीय टीम को ज्यादा दबाव में बताया। उन्होंने एबीपी न्यूज पर बातचीत के दौरान कहा,
दबाव वैसे तो दोनों ही टीमों के ऊपर रहेगा। कागजों पर अगर देखा जाए तो भारतीय टीम अभी भी पाकिस्तान से ज्यादा बेहतर है और ये चीज पाकिस्तान वाले भी मानेंगे लेकिन जो बेहतर होता है दबाव भी उसके ही ऊपर ज्यादा होता है। पाकिस्तान के ऊपर उतना प्रेशर नहीं होगा जितना इंडियन टीम पर होगा। पाकिस्तान का प्रेशर अलग ही रहता है। अगर वो हार जाते हैं तो फिर पाकिस्तान में उनकी काफी आलोचना होती है लेकिन हिंदुस्तान में आलोचना होती है लेकिन लोग टीम को सपोर्ट भी करते हैं।
आपको बता दें कि दोनों ही टीमें इस वक्त अपनी तैयारियों में लगी हुई हैं और मेलबर्न में ये मुकाबला खेला जाएगा।