टी20 विश्व कप (T20 World Cup 2022) का डंका पूरे विश्व भर में बजता हुआ देखा जा सकता है। ऐसे में फुटबॉल फील्ड से कई खिलाड़ियों और क्लब्स ने क्रिकेट के सितारों को अपनी शुभकामनाएं दी है। प्रीमियर लीग और इंग्लैंड में स्थित सबसे लोकप्रिय क्लब मैनचेस्टर यूनाइटेड (Manchester United) ने भी क्रिकेट के खिलाड़ियों के फोटो सोशल मीडिया पर अपलोड किये और उन्हें आगामी वर्ल्ड कप के लिए शुभकामनाएं दी। इस दौरान मैनचेस्टर यूनाइटेड ने कई पूर्व और वर्तमान समय के क्रिकेटर्स के फोटो सोशल मीडिया पर लगाये हैं। इनमें जसप्रीत बुमराह, केविन पीटरसन, माइकल वॉन, ग्लेन मैक्ग्रा, दिनेश कार्तिक जैसे दिग्गज खिलाड़ी मौजूद हैं।
मैनचेस्टर यूनाइटेड के द्वारा अपलोड की गई इस पोस्ट से इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज केविन पीटरसन (Kevin Pietersen) काफी नाराज नजर आये। उन्होंने मैनचेस्टर यूनाइटेड के इस पोस्ट पर कमेन्ट करते हुए लिखा कि, 'कृपया मेरी तस्वीर हटा दीजिये? मैं एक ऐसे क्लब के साथ जुड़ना नहीं चाहता जो एक ऐसे जोकर द्वारा प्रबंधित हो जो अब तक के सबसे महान फुटबॉलर का पूरी तरह से अनादर कर रहा हो। क्रिस्टियानो रोनाल्डो बॉस हैं। वो जोकर जिसे कभी कोई याद नहीं रखेगा, उसे अब जगाने की जरूरत है।'
जाहिर तौर पर पीटरसन ने रोनाल्डो का बचाव करते हुए टीम के मैनेजमेंट पर निशाना साधा है।
आपको बता दें कि केविन पीटरसन के कमेन्ट करने के बाद मैनचेस्टर यूनाइटेड ने पोस्ट को डिलीट कर दिया है और दोबारा से पोस्ट डाला, जिसमें पीटरसन का फोटो शामिल नहीं था। केविन पीटरसन जाहिर तौर पर रोनाल्डो का बचाव कर रहें है, जो फुटबॉल जगत के सबसे महान खिलाड़ी हैं। उन्होंने इसलिए रोनाल्डो का बचाव किया, क्योंकि पिछले कुछ महीनों से रोनाल्डो को लगातार मैचों में खिलाया नहीं गया है। साथ ही उन्हें एक अतिरिक्त खिलाड़ी के रूप में इस्तेमाल किया जा रहा है। इसलिए केविन पीटरसन ने मैनचेस्टर यूनाइटेड की पोस्ट पर अपना गुस्सा जाहिर किया।