केएल राहुल की बल्लेबाजी के मुरीद हुए केविन पीटरसन, कहा वो दुनिया के नंबर एक बल्लेबाज हैं

India v Australia - T20 International Series: Game 2
केएल राहुल काफी बेहतरीन बल्लेबाजी कर रहे हैं

इंग्लैंड (England Cricket Team) के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन ने भारत के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) को दुनिया का नंबर एक बल्लेबाज बताया है। केविन पीटरसन के मुताबिक केएल राहुल जिस तरह से बल्लेबाजी करते हैं वो उन्हें काफी पसंद है और वो काफी जबरदस्त शॉट्स लगाते हैं।

दरअसल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वॉर्म-अप मुकाबले में केएल राहुल ने बेहतरीन धुआंधार पारी खेली थी। केएल राहुल ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए छठे ओवर में ही अपना अर्धशतक पूरा कर लिया। उन्होंने मात्र 27 गेंदों में ही अर्धशतक पूरा किया। राहुल ने 33 गेंद पर 6 चौके और 3 छक्के की मदद से 57 रन बनाए। जिस तरह के शॉट्स केएल राहुल ने लगाए उसे देखकर लगा कि इस वक्त वो काफी बेहतरीन फॉर्म में हैं।

केएल राहुल इस वक्त दुनिया के नंबर एक बल्लेबाज हैं - केविन पीटरसन

केविन पीटरसन के मुताबिक केएल राहुल सही तकनीक के साथ बल्लेबाजी कर रहे हैं। उन्होंने betway.com में लिखे अपने कॉलम में कहा,

मुझे केएल राहुल काफी पसंद हैं। मेरे हिसाब से इस वक्त वो दुनिया के नंबर एक बल्लेबाज हैं। वो काफी जबरदस्त हैं। गेंद बाउंस, स्विंग और सीम हो रही है और वो काफी बेहतरीन तकनीक के साथ खेल रहे हैं। उनका ये तरीका ही सही है।

इससे पहले पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने कहा था कि केएल राहुल टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज होंगे। आकाश चोपड़ा के मुताबिक ऑस्ट्रेलिया की पिचें केएल राहुल को सूट करेंगी और इसी वजह से वो भारत के लिए इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बना सकते हैं।

आपको बता दें कि केएल राहुल ने अभी तक ऑस्ट्रेलिया में वॉर्म-अप मैचों में अच्छी बल्लेबाजी की है। उन्होंने वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले में 74 रनों की पारी खेली थी और इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी धुआंधार अर्धशतक लगाया था।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता