इंग्लैंड (England Cricket Team) के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज और कप्तान केविन पीटरसन (Kevin Pietersen) ने ऑस्ट्रेलिया में हो रहे टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) के लिए इंग्लैंड की टीम को फेवरिट बताया है। उन्होंने कहा है कि टी20 में इंग्लिश टीम काफी खतरनाक है और वो जबरदस्त प्रदर्शन कर सकते हैं।
दरअसल इंग्लैंड की टीम हाल ही में पाकिस्तान का दौरा करके आई है। वहां पर उन्होंने बिना अपने स्टार खिलाड़ियों के बगैर पाकिस्तान को सात मैचों की टी20 सीरीज में 4-3 से हरा दिया। यही वजह है कि इंग्लैंड की टीम काफी खतरनाक लगने लगी है। यही नहीं टीम ने ऑस्ट्रेलिया को भी उनके घर में टी20 सीरीज में हराया और इसी वजह से उनका कॉन्फिडेंस काफी बेहतरीन है। जिस तरह से इंग्लैंड ने खेल दिखाया है वो बाकी टीमों के लिए टी20 वर्ल्ड कप में एक बड़ी चुनौती साबित हो सकते हैं।
इंग्लैंड की टीम हर एक डिपार्टमेंट में मजबूत है - केविन पीटरसन
केविन पीटरसन ने इंग्लैंड टीम की काफी तारीफ की। उन्होंने betway.com में लिखे अपने कॉलम में कहा,
इंग्लैंड की ये टी20 टीम काफी जबरदस्त है। टीम के सारे बेस कवर हैं और इन्हें खेलते देखकर काफी अच्छा लगता है। मेरे हिसाब से इंग्लिश टीम फेवरिट है। पाकिस्तान में टीम को एक बेहतरीन और बड़ी जीत मिली थी। इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया में जिस तरह से टीम ने वॉर्म-अप मुकाबले खेले उससे भी हौसला बढ़ा होगा। टी20 वर्ल्ड कप से पहले शानदार बिल्ड-अप तैयार हुआ है।
आपको बता दें कि इंग्लैंड टीम में लंबे समय के बाद एलेक्स हेल्स की भी वापसी हुई है। जॉनी बेयरेस्टो के बाहर होने के बाद उन्हें टीम में शामिल किया गया था और इस वक्त वो भी काफी रन बना रहे हैं। हालांकि जेसन रॉय को जगह नहीं मिली है और उनके स्थान पर फिल साल्ट एक अहम भूमिका निभा सकते हैं। कुल मिलाकर टीम की बैटिंग काफी विस्फोटक है।