भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) को लेकर पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि केएल राहुल टी20 वर्ल्ड कप में काफी ज्यादा सफल रहेंगे। आकाश चोपड़ा के मुताबिक ऑस्ट्रेलिया की पिचें केएल राहुल को सूट करेंगी और इसी वजह से वो भारत के लिए इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बना सकते हैं।
भारत टी20 वर्ल्ड कप में अपना पहला मैच पाकिस्तान के खिलाफ 23 अक्टूबर को खेलेगा और उससे पहले टीम इंडिया अपनी तैयारियों में जुटी हुई है। भारतीय टीम टूर्नामेंट के आगाज से पहले वॉर्म-अप मुकाबले खेल रही है। पहले अभ्यास मैच में भारत ने वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 13 रनों से जीत हासिल की थी। हालांकि दूसरे मैच में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा। भारत ने पहले बल्लेबाजी कर रही वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया को 168 रनों पर रोक दिया। भारत की तरफ से अश्विन ने अच्छी गेंदबाजी की। उन्होंने अपने 4 ओवरों में 32 रन देकर 3 विकेट लिए। इसके साथ ही हर्षल पटेल ने 2 और अर्शदीप सिंह ने 1 विकेट चटकाया।
टीम की बल्लेबाजी के दौरान केएल राहुल ने सबसे ज्यादा रन बनाए। उन्होंने 74 रनों की बेहतरीन पारी खेली लेकिन उन्हें बाकी बल्लेबाजों का साथ नहीं मिला। इसी वजह से टीम इंडिया ये मुकाबला हार गई।
केएल राहुल भारत के लिए टी20 वर्ल्ड कप में टॉप स्कोरर हो सकते हैं - आकाश चोपड़ा
वहीं आकाश चोपड़ा के मुताबिक ऑस्ट्रेलिया की पिचों पर उछाल मिलती है और ये केएल राहुल की बल्लेबाजी को सूट करेगी। उन्होंने कहा,
टी20 वर्ल्ड कप में केएल राहुल भारत के टॉप स्कोरर हो सकते हैं। उनके पास पूरे 20 ओवर बल्लेबाजी करने की क्षमता है। इसके अलावा वो आखिर तक बल्लेबाजी करने में सक्षम हैं। इस तरह की पिचें उन्हें काफी सूट करेंगी और गेंद अच्छी तरह से बल्ले पर आएगी।