"ऋषभ पंत से निरंतरता की उम्मीद मत रखिये" - वर्ल्ड कप विजेता खिलाड़ी ने बताई अहम वजह 

मौजूदा टी20 वर्ल्ड कप में ऋषभ पंत को अभी तक एक भी मैच नहीं खिलाया गया है
मौजूदा टी20 वर्ल्ड कप में ऋषभ पंत को अभी तक एक भी मैच नहीं खिलाया गया है

रविवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले गए मैच में भारत के विकेटकीपर दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) चोटिल हो गए और उन्हें बीच मैच में ही मैदान से बाहर जाना पड़ा। प्रोटियाज टीम की पारी के आखिरी कुछ ओवरों में विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को संभालनी पड़ी, जो नियमित प्लेइंग XI में जगह नहीं बना पा रहे। माना जा रहा है कि कार्तिक चोट की वजह से भारत के अगले मुकाबले से बाहर हो सकते हैं। इसी वजह से पूर्व भारतीय ओपनर कृष्णमाचारी श्रीकांत का मानना है कि पंत को टी20 वर्ल्ड कप के लिए प्लेइंग XI में शामिल करने का शायद यह सही समय है।

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैच के बाद, भारतीय तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने दिनेश कार्तिक की इंजरी को लेकर अपडेट दिया था। उन्होंने पुष्टि की कि दिनेश कार्तिक को पीठ में चोट की चिंता है और वह इससे निपट रहे हैं। संभावना है कि कार्तिक बुधवार को सिडनी में बांग्लादेश के खिलाफ होने वाले मैच के लिए शायद फिट न हो पाएं।

ऐसे में कार्तिक बाहर होते हैं तो फिर ऋषभ पंत के लिए मौका बन सकता है। पंत को कार्तिक की वजह से मौका नहीं मिल पा रहा था। छोटे प्रारूप में युवा विकेटकीपर का बल्ले के साथ प्रदर्शन औसत रहा है लेकिन अब उनके पास एक बड़ा मौका हो सकता है।

पंत आपको अकेले मैच जिता सकते हैं - कृष्णमाचारी श्रीकांत

श्रीकांत ने स्टार स्पोर्ट्स से बात करते हुए कहा कि पंत को शुरू से ही बड़ी पारी खेलने की आजादी दी जानी चाहिए और अगर उन्हें टी20 वर्ल्ड कप में मौका दिया जाता है तो भारत को निरंतरता की उम्मीद करके उन पर दबाव नहीं बनाना चाहिए। उन्होंने कहा,

मुझे लगता है कि हां, ऋषभ पंत एक संभावित मैच विजेता हैं। पंत ऐसे खिलाड़ी हैं, उनसे निरंतरता की उम्मीद मत कीजिए। 10 पारियों में भी अगर वो 3 पारियों में चल गए तो अकेले ही 3 मैच आपको जिता सकते हैं।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar