अक्षर पटेल को दूसरा ओवर नहीं देने को लेकर रोहित शर्मा की कप्तानी के लिए आया बड़ा बयान

India v Pakistan - ICC Men
India v Pakistan - ICC Men's T20 World Cup

पाकिस्तान (Pakistan) के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में भारत (India) के लिए गेंदबाजी करते हुए अक्षर पटेल (Axar Patel) ने एक ही ओवर में 21 रन खर्च किये थे। इसके बाद रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने उनको फिर से गेंदबाजी करने के लिए नहीं बुलाया था। पूर्व भारतीय खिलाड़ी मदन लाल ने रोहित शर्मा के इस निर्णय की प्रशंसा की है।

आज तक से बातचीत करते हुए मदन लाल ने कहा कि मुझे लगता है कि रोहित का अक्षर पटेल के महंगे ओवर के बाद गेंदबाजी नहीं कराना सर्वोच्च पॉइंट था। उन्होंने अपने अधिक अनुभवी स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन की ओर देखा। उन्होंने अश्विन को 3 ओवर कराए क्योंकि उस समय बहुत अधिक रन दिए जा चुके थे। मेरा मानना है कि यह आज उनकी कप्तानी का सर्वोच्च पॉइंट था।

रैना ने भी इस बातचीत में मदन लाल का समर्थन करते हुए कहा कि रोहित शर्मा मैदान में और बाहर एक लीडर हैं और उनका टीम में एक शानदार कम्यूनिकेशन है। उनका खिलाड़ी भी सम्मान करते हैं।

गौरतलब है कि पाकिस्तान के खिलाफ हुए मैच में विराट कोहली ने धमाकेदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया। कोहली ने अंत तक क्रीज पर खड़े रहकर बेहतरीन प्रदर्शन कर टीम को जीत दिलाई। वह 82 रन बनाकर नाबाद लौटे और प्लेयर ऑफ़ द मैच भी चुने गए। कोहली की धमाकेदार पारी की हर तरफ तारीफ हो रही है।

टीम इंडिया ने 160 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 4 विकेट 31 रन के कुल स्कोर पर ही गंवा दिए थे। इसके बाद कोहली और पांड्या ने शतकीय भागीदारी की। पांड्या ने 40 रन बनाए। अंतिम गेंद पर भारत ने जीत दर्ज की।

Quick Links