ऑस्ट्रेलिया (Australia Cricket Team) में इस वक्त टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) का आयोजन हो रहा रहा है लेकिन वहां पर भी आईपीएल (IPL) की ही चर्चा हो रही है। श्रीलंका के खिलाफ अपनी धुआंधार पारी से ऑस्ट्रेलिया को मैच जिताने के बाद दिग्गज ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस (Marcus Stoinis) ने आईपीएल का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि आईपीएल की वजह से अब वो स्पिनर्स को अच्छी तरह से खेल पा रहे हैं।
टी20 वर्ल्ड कप के 19वें मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका को 7 विकेट से हरा दिया। पहले खेलते हुए श्रीलंका ने निर्धारित 20 ओवरों में 157/6 का स्कोर बनाया, जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 16.3 ओवर में ही टार्गेट को हासिल कर लिया। कंगारू टीम की इस जीत में मार्कस स्टोइनिस का काफी बड़ा योगदान रहा। उन्होंने जबरदस्त धुआंधार पारी खेली। उन्होंने 18 गेंदों में 59 रनों की नाबाद पारी खेली। इसमें 4 चौके और 6 छक्के शामिल थे। यही वजह रही कि ऑस्ट्रेलिया ने टार्गेट को 17वें ओवर में ही हासिल कर लिया। स्टोइनिस को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
आईपीएल की वजह से मेरे अंदर काफी सुधार आया है - मार्कस स्टोइनिस
स्टोइनिस ने अपनी इस धुआंधार बल्लेबाजी का श्रेय आईपीएल को दिया है। उनके मुताबिक आईपीएल की वजह से ही अब वो स्पिनर्स को अच्छी तरह से खेलने में सक्षम हैं। मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मार्कस स्टोइनिस ने कहा,
निश्चित तौर पर आईपीएल ने मेरा पूरा गेम ही चेंज कर दिया और मैं अच्छी तरह से डेवलप हुआ हूं। इसकी वजह ये है कि वहां पर पूरी दुनिया के कोच होते हैं और अलग-अलग देशों के खिलाड़ी खेलते हैं। मैंने कई साल आईपीएल खेला है और कई टीमों के लिए खेल चुका हूं और इसी वजह से आपको अलग-अलग तकनीक और मानसिकता का पता चलता है कि स्पिन कैसे खेलना है। इससे मेरे अंदर काफी सुधार हुआ है।