भारत के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले से पहले इंग्लैंड के लिए खतरे की घंटी, प्रमुख तेज गेंदबाज को हुई खिंचाव की समस्या 

England v Sri Lanka - ICC Men
England v Sri Lanka - ICC Men's T20 World Cup

T20 World Cup 2022 के सेमीफाइनल मुकाबलों की शुरुआत 9 नवंबर से होनी है। पहला मुकाबला न्यूजीलैंड बनाम पाकिस्तान होगा, वहीं अगले दिन यानी 10 नवंबर को दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच होना है। इस अहम मुकाबले से पहंले इंग्लैंड को एक चिंतित करने वाली खबर मिली है। टीम के प्रमुख तेज गेंदबाज और मौजूदा वर्ल्ड कप में सबसे तेज गति से गेंद डालने वाले मार्क वुड (Mark Wood) को खिंचाव की समस्या हुई है और इसी लिए अभ्यास सत्र में भी भाग नहीं लिया। वुड ने अपनी गति से बल्लेबाजों को डरा कर रखा है और उन्होंने चार मैचों में नौ विकेट अपने नाम किये हैं।

इंग्लैंड का यह तेज गेंदबाज सामान्य जकड़न से पीड़ित है और उन्होंने सेमीफाइनल से पहले अभ्यास सत्र में हिस्सा नहीं लिया था। वुड ने वैकल्पिक अभ्यास सत्र में हिस्सा नहीं लिया और नेट्स पर गेंदबाजी नहीं की जो महत्वपूर्ण मुकाबले से पहले एहतियात के तौर पर प्रतीत होता है। हाल ही में अपनी दाहिनी कोहनी पर दो ऑपरेशन के कारण वह पूरे समर सीजन से बाहर रहे थे।

इंग्लैंड के लिए मार्क वुड का बाहर होना बड़ा झटका हो सकता है, क्योंकि इंग्लिश आक्रमण में वह एकमात्र गेंदबाज हैं जो गति वाले हैं। वहीं टीम के प्रमुख बल्लेबाज डेविड मलान भी चोट की समस्या से जूझ रहे हैं और खबरे हैं कि वह भारत के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले से बाहर हो सकते हैं। बताया जा रहा है कि उनके बाहर होने पर फिल साल्ट नंबर 3 पर बल्लेबाजी करते हुए नजर आ सकते हैं।

Australia v England - T20I Series: Game 3
Australia v England - T20I Series: Game 3

मलान की चोट को लेकर मोईन अली ने भी गंभीर बताया। उन्होंने कहा,

वह कई वर्षों से हमारे सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से एक रहे हैं। मुझे नहीं पता लेकिन ईमानदारी से कहूं तो यह बहुत अच्छा नहीं लग रहा है। वह कल स्कैन के लिए गए थे और जब वह आये, तो हम वास्तव में बहुत कुछ नहीं जानते हैं लेकिन यह बहुत अच्छा नहीं लग रहा है।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar