ऑस्ट्रेलिया की टीम (Australia Team) के टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) के नॉक आउट दौर से पहले बाहर होने का किसी ने नहीं सोचा होगा। इसे लेकर अब भी बातें चल रही है। इस बीच टीम के अप्रोच को लेकर पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क ने सवाल खड़ा किया है। क्लार्क ने कहा कि फिंच की टीम का रवैया गैर-ऑस्ट्रेलियाई रहा है।
बिग स्पोर्ट्स ब्रेकफास्ट में बातचीत करते हुए क्लार्क ने कहा कि मुझे लगता है कि सामान्य तौर पर ऑस्ट्रेलियाई सबसे बड़े मंच पर सबसे अधिक दबाव में, हमेशा लाइन में रहते हैं और एक दरार पैदा करते हैं। हम हारने से नहीं डरते। फिर भी हमने इस विश्व कप टीम में आक्रामक 11 खिलाड़ी चुने लेकिन वे रक्षात्मक रहे जो गैर-ऑस्ट्रेलियाई रवैया है।
क्लार्क ने कहा कि मेरे लिए निराश करने वाली बात यह है कि वे आयरलैंड और अफगानिस्तान के खिलाफ ट्रिक भूल गए। मुझे नहीं पता कि वे क्या कर रहे थे। ऐसा लग रहा था कि वे अफगानिस्तान को सिर्फ हराने के लिए ही खेल रहे हैं। उन्होंने कहा कि टीम मैदान पार सुस्त दिखाई दी और खिलाड़ियों में वह आग नहीं थी।
गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया की टीम ग्रुप 1 में सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर हो गई। इस ग्रुप न्यूजीलैंड और इंग्लैंड की टीमों को आगे जाने का मौका मिला है। ऑस्ट्रेलिया की टीम को न्यूजीलैंड ने पहले ही मैच में हरा दिया था। इसके बाद बारिश ने भी खलल डाला। कंगारू टीम अपने आक्रामक खेल के लिए जानी जाती है लेकिन वह आक्रामकता दिखाई नहीं दी।