जिम्बाब्वे (Zimbabwe Cricket Team) के खिलाफ पाकिस्तान टीम (Pakistan Cricket Team) की हार के बाद पूर्व कप्तान मिस्बाह उल हक ने टीम की गेंदबाजी पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा है कि ऑस्ट्रेलिया की परिस्थितियों के हिसाब से जिस तरह से गेंदबाजी की जाती है वैसी गेंदबाजी पाकिस्तान ने नहीं की। मिस्बाह उल हक के मुताबिक अगर पाकिस्तान ने शॉर्ट पिच गेंद डाली होती तो जिम्बाब्वे की टीम इतने रन भी नहीं बना पाती।
जिम्बाब्वे ने पर्थ में खेले गए मुकाबले में रोमांचक तरीके से पाकिस्तान को एक रन से हरा दिया। पहले खेलते हुए जिम्बाब्वे की टीम ने 8 विकेट पर 130 रनों का छोटा स्कोर बनाया। ऐसा लगा कि पाकिस्तानी टीम आसानी से इस टार्गेट को हासिल कर लेगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ। जिम्बाब्वे ने जबरदस्त गेंदबाजी करते हुए पाकिस्तान को सिर्फ 129 रन ही बनाने दिए। पाकिस्तान की टीम दो मैचों में दो हार के साथ प्वॉइंट्स टेबल में पांचवें पायदान पर है। बांग्लादेश की टीम भी उनसे आगे है। पाकिस्तान को सेमीफाइनल की रेस में बने रहने के लिए अपने बचे हुए तीनों ही मुकाबले काफी बड़े अंतर से जीतने होंगे।
पाकिस्तानी गेंदबाजों को शॉर्ट पिच गेंदें डालनी चाहिए थीं - मिस्बाह उल हक
वहीं मिस्बाह उल हक ने टीम की गेंदबाजी पर सवाल उठाए। ए स्पोर्ट्स पर बातचीत के दौरान उन्होंने कहा 'हमने शुरूआत में जिम्बाब्वे को एक भी शॉर्ट बॉल नहीं डाली। हमें भी पता था कि शॉर्ट गेंद पर उन्हें दिक्कतें आती हैं। हम लोगों को लगा कि आगे गेंद डालेंगे और स्विंग कराकर आउट कर देंगे। आपको बल्लेबाजों को दबाव में लाना होता है। उसे आपको डराना होता है। आपने शुरू के 3-4 चौके तो एकदम गिफ्ट में दे दिए। अगर आप बड़े स्टेज पर बार-बार ऐसी गलती करेंगे तो फिर मैच नहीं जीतेंगे। हमें पता है कि जिम्बाब्वे लो स्कोर पर फंसाती है क्योंकि उनकी गेंदबाजी काफी अच्छी है।'