अफगानिस्तान की 4 रन से हार के बाद कप्तान ने इस्तीफ़ा देकर चौंकाया

Australia v Afghanistan - ICC Men
Australia v Afghanistan - ICC Men's T20 World Cup

अफगानिस्तान की टीम (Afghanistan Team) का टी20 वर्ल्ड कप निराशा करने वाला रहा है। ग्रुप 1 में पांच मैचों में अफगानिस्तान की टीम (Afghanistan Team) को 3 में हार का सामना करना पड़ा और 2 मुकाबले बारिश की भेंट चढ़ गए। हालांकि अंतिम मैच में अफगानिस्तान की टीम ऑस्ट्रेलिया को हराने के बेहद करीब आ गई थी। इसके बाद कप्तान मोहम्मद नबी ने कप्तानी छोड़ने का ऐलान कर दिया है। उन्होंने तुरंत प्रभाव से अपना पद त्यागने की सूचना सोशल मीडिया पर शेयर की है।

नबी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिखा और कहा कि हमारा टी20 वर्ल्ड कप अभियान उस तरह समाप्त हुआ है जिसकी हमें और हमारे समर्थकों को उम्मीद नहीं थी। मैचों के परिणाम से आपकी तरह हम भी निराश हैं। एक बड़े टूर्नामेंट के लिए कप्तान जिस तरह की तैयारी चाहता है, पिछले एक साल से टीम की तैयारी वैसी नहीं रही। पिछले कई दौरों पर मैं, टीम मैनेजर और चयन समिति एक पेज पर नहीं रहे हैं। इसका असर टीम के संतुलन पर पड़ा। इसलिए मैं तुरंत प्रभाव से कप्तान के रूप में इस्तीफ़ा देता हूँ, मैनेजमेंट और टीम चाहेगी तो मैं एक खिलाड़ी के रूप में अपने देश के लिए खेलता रहूँगा।

नबी ने आगे कहा कि बारिश से मैच प्रभावित होने के बाद भी मैदान पर आने के लिए मैं आप सभी का दिल की गहराई से धन्यवाद करता हूँ। आपका प्यार हमारे लिए काफी मायने रखता है। अफगानिस्तान ज़िंदाबाद।

गौरतलब है कि शुक्रवार को अफगानिस्तान की टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस वर्ल्ड कप का अंतिम मुकाबला खेला। अफगानिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया को कड़ी टक्कर दी लेकिन अंततः मेजबान टीम को 4 रनों से जीत दर्ज करने का मौका मिला। इस मैच के साथ ही अफगानिस्तान की टीम का अभियान समाप्त हो गया।

Quick Links

Edited by Naveen Sharma
App download animated image Get the free App now