टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) 2022 के वार्म-अप मैच के लिए कई टीमें इस समय ब्रिसबेन में मौजूद हैं, जिसमें भारत और पाकिस्तान भी शामिल हैं। इस बीच पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें युवा शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) भारत के अनुभवी मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) से गेंदबाजी की टिप्स लेते हुए नजर आ रहे हैं।
दरअसल, PCB द्वारा अपने ट्विटर पर शेयर किया गया यह वीडियो नेट प्रैक्टिस के दौरान का है। इस सेशन के दौरान शाहीन अफरीदी गेंदबाजी कर रहे थे जबकि सामने वाले नेट पर ही शमी अभ्यास कर रहे थे। इस बीच शाहीन ने भारत के अनुभवी तेज गेंदबाज शमी से मुलाकात की। इसके बाद दोनों खिलाड़ियों को गेंदबाजी पर कुछ चर्चा करते हुए भी देखा गया। इस दौरान शमी, शाहीन को कुछ टिप्स देते हुए नजर आए।
इसके बाद शमी और शाहीन का यह वीडियो और इससे जुड़ी तस्वीरें सोशल मीडिया में वायरल होने लगी। गौरतलब हो कि अनुभवी शमी अपनी बेहतरीन सीम गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं। वह अच्छी सीम पर गेंदबाजी करते हैं। दूसरी तरफ युवा शाहीन भी अच्छी स्विंग गेंदबाजी करते हैं। शाहीन हाल ही में फिट होकर टीम में लौटे हैं। वह इस साल श्रीलंका दौरे पर पहले टेस्ट के दौरान चोटिल हो गए थे और उसके बाद से कोई प्रोफेशनल क्रिकेट नहीं खेल सके हैं। दूसरी तरफ शमी को भारतीय टीम में चोटिल जसप्रीत बुमराह की जगह पर शामिल किया गया है।
पाकिस्तान की टीम विश्व कप 2022 के अपने पहले मैच में 23 अक्टूबर को भारत के खिलाफ खेलेगी। इस मैच में शाहीन अफरीदी का खेलना तो लगभग तय है लेकिन शमी को प्लेइंग इलेवन में शामिल करने को लेकर टीम प्रबंधन असमंजस की स्थिति में जरूर होगा। पिछले कुछ समय से भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल और अर्शदीप सिंह की तिकड़ी पर भारतीय टीम प्रबंधन ने खूब भरोसा जताया है। ऐसे में पाकिस्तान के खिलाफ भारत के तेज गेंदबाजी विभाग में सबकी नजरें रहने वाली हैं।