टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) से पहले हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) और ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने एम एस धोनी से मुलाकात की थी और धोनी ने इन दोनों दिग्गज खिलाड़ियों को अहम सलाह दी थी। एम एस धोनी ने पांड्या और पंत को बल्लेबाजी की तकनीक में कुछ बदलाव की सलाह दी थी। उन्होंने कहा था कि हार्दिक और पंत राउंड बॉटम वाले बल्ले का प्रयोग करें।
हार्दिक पांड्या ने अभी तक टी20 वर्ल्ड कप में बल्ले से अच्छा प्रदर्शन किया है। पाकिस्तान के खिलाफ मैच में उन्होंने बेहतरीन बल्लेबाजी की थी और नीदरलैंड के खिलाफ मैच में उन्हें बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला था। वहीं ऋषभ पंत की बात करें तो अभी तक उन्हें एक भी मुकाबले में खेलने का मौका नहीं मिला है।
हार्दिक पांड्या और ऋषभ पंत को एम एस धोनी से मिली अहम सलाह
सोर्स के मुताबिक 'धोनी ने हार्दिक पांड्या और ऋषभ पंत को राउंड बॉटम यानी गोल तले वाले बल्ले को आजमाने के लिए कहा। वह धीरे-धीरे इसके अभ्यस्त हो रहे हैं। उनके बल्ले पर कर्व अभी तक स्पष्ट नहीं है, लेकिन वह कुछ अंतर महसूस कर रहे हैं।’
टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया ने अब तक दो गेम खेले हैं और दोनों में जीत भी हासिल की है। ऋषभ पन्त को इन मुकाबलों में खेलने का मौका नहीं मिला है। ऐसा लग रहा है कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाले तीसरे मैच में भी पंत नहीं खेलेंगे। इस बीच पर्थ में एक फैन की तरफ से पन्त को मज़ेदार बात कही गई है। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। दरअसल पंत कुछ फैंस के साथ सेल्फी ले रहे थे और उन्हें ऑटोग्राफ भी दे रहे थे। यह सब करने के बाद जब वह जा रहे थे तब एक फैन ने कहा "भाई, ओपनिंग कर लो, किस्मत बदल जाएगी इंडिया की।"