टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2022) में भारतीय टीम (Indian Cricket Team) का अगला मैच नीदरलैंड के खिलाफ है और इस मुकाबले से पहले उनके कप्तान ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। नीदरलैंड के कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स को विराट कोहली (Virat Kohli) का डर अभी से सता रहा है और उन्होंने कहा है कि उन्हें उम्मीद है कि पाकिस्तान मैच जैसी पारी विराट कोहली उनके खिलाफ नहीं खेलेंगे।
विराट कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ बड़े मुकाबले में अपनी धुआंधार पारी से टीम इंडिया को मैच जिताकर बता दिया है कि वो अब पूरी तरह से अपने लय में आ चुके हैं। पाकिस्तान के खिलाफ मैच में विराट कोहली ने सिर्फ 53 गेंद पर 6 चौके और 4 छक्के की मदद से नाबाद 82 रन बनाए और आखिर तक क्रीज पर डटे रहकर टीम को जीत दिलाई। फैंस को पुराने विराट कोहली की झलक देखने को मिली। एक समय जब सिर्फ 31 रन तक टीम इंडिया के चार विकेट गिर गए थे, तब हार्दिक पांड्या और विराट कोहली ने पांचवें विकेट के लिए 113 रनों की जबरदस्त साझेदारी कर टीम की मैच में वापसी करा दी।
उम्मीद है विराट कोहली हमारे खिलाफ रन नहीं बनाएंगे - स्कॉट एडवर्ड्स
वहीं नीदरलैंड के कप्तान ने उम्मीद जताई है कि विराट कोहली उनकी टीम के खिलाफ ऐसा कुछ ना करें। मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होंने कहा,
विराट कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ जो किया वो अविश्वसनीय था। उम्मीद है कि वो हमारे खिलाफ ऐसा कुछ नहीं करेंगे। कई सारे लोगों को लगता है कि हम ये मुकाबला नहीं जीतेंगे, इसलिए हमारे ऊपर कोई दबाव नहीं है। हम बस केवल अपनी क्षमता के हिसाब से खेलना चाहते हैं। अगर ये पर्याप्त है तो फिर ठीक है और अगर नहीं है तो फिर नहीं है। आप हमेशा वर्ल्ड कप खेलने का सपना देखते हैं और जब आपको दुनिया की सबसे बेस्ट टीम के खिलाफ खेलने का मौका मिले तो फिर वो काफी शानदार होता है।