न्यूजीलैंड के पूर्व तेज गेंदबाज मिचेल मैक्लेनेघन ने टीम को सेमीफाइनल मुकाबले में पाकिस्तान से मिली हार को लेकर तीखी प्रतिक्रिया दी है। मिचेल मैक्लेनेघन न्यूजीलैंड टीम (New Zealand Cricket Team) को मिली इस हार से काफी निराश हैं। उन्होंने कहा है कि पांच से 10 साल न्यूजीलैंड क्रिकेट के लिए काला समय है क्योंकि टीम में मैच विनर ही नहीं हैं।
न्यूजीलैंड टीम को टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल मुकाबले में पाकिस्तान से हार का सामना करना पड़ा। पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड टीम ने 20 ओवर में 152/4 का स्कोर बनाया था, जवाब में पाकिस्तान टीम ने पांच गेंद शेष रहते 153/3 का स्कोर बनाकर मुकाबला अपने नाम किया। पाकिस्तान के मोहम्मद रिज़वान को शानदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
मिचेल मैक्लेनेघन के मुताबिक कीवी टीम में मैच विनर ही नहीं हैं और इसी वजह से आने वाले समय में उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। उन्होंने कहा 'ये एक वाइड ओपन टूर्नामेंट था। मुझे लगता था कि हमें इस टूर्नामेंट को जीतना चाहिए था। उम्मीद करता हूं कि मैं गलत साबित हो जाऊं लेकिन अगले पांच से दस साल न्यूजीलैंड क्रिकेट के लिए काला समय हो सकता है। मुझे इतना लग रहा है कि हमारे पास मैच विनर ही नहीं हैं और हम बहुत अच्छे लोग हैं।'
न्यूजीलैंड की टीम टी20 वर्ल्ड कप जीतने के लिए फेवरिट थी
मिचेल मैक्लेनेघन ने आगे कहा 'ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले मैच के बाद हम लोग टूर्नामेंट जीतने के लिए फेवरिट थे। जिस तरह से टूर्नामेंट में दूसरी टीमों का फॉर्म था और वो खेल रहे थे उसकी वजह से हम लोग फेवरिट थे। हालांकि पाकिस्तान ने बेहतरीन बल्लेबाजी की और रनों को आसानी से चेज कर लिया।'
आपको बता दें कि कीवी टीम सेमीफाइनल से पहले लगातार बेहतरीन क्रिकेट खेल रही थी लेकिन सेमीफाइनल मुकाबले में आकर वो चूक गए। पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को पूरी तरह से धराशायी कर दिया।