न्यूजीलैंड की टीम (New Zealand) ने आधिकारिक रूप से टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में जगह बनाई है। आयरलैंड (Ireland) के खिलाफ मुकाबले में कीवी टीम ने जीत दर्ज करते हुए आगे का रास्ता साफ़ कर लिया। इससे पहले भी माना जा रहा था कि न्यूजीलैंड की टीम सेमीफाइनल में जाने वाली पहली टीम होगी।
ऑस्ट्रेलिया की टीम ने अफगानिस्तान को 4 रनों से हरा दिया लेकिन नेट रन रेट के मामले में पीछे है। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया की टीम को श्रीलंका और इंग्लैंड के बीच मुकाबले का इंतजार करना पड़ेगा। कीवी टीम से नेट रन रेट के मामले में आगे जाने के लिए ऑस्ट्रेलिया को 185 रनों का स्कोर बनाने की आवश्यकता थी। इस स्कोर से पीछे रहने के बाद उनके लिए नेट रन रेट वाला मामला समाप्त हो गया।
ऑस्ट्रेलिया की टीम का नेट रन रेट माइनस में है और इंग्लैंड का प्लस में है। ऐसे में इंग्लैंड की टीम अगर श्रीलंका को हराती है, तो सीधे सेमीफाइनल में जाएगी। अगर श्रीलंका की टीम को जीत मिल जाती है तो ऑस्ट्रेलिया की टीम आगे जाएगी। कहा जा सकता है कि ऑस्ट्रेलिया की किस्मत अब श्रीलंका की जीत के ऊपर निर्भर है। श्रीलंका की टीम पहले ही टूर्नामेंट में बाहर हो गई है।
न्यूजीलैंड की टीम ने आयरलैंड की टीम को 35 रनों से हराते हुए अपने ग्रुप की तालिका में 7 अंकों के साथ टॉप पर कब्ज़ा जमा लिया। कीवी टीम ने 5 में से 3 मैचों में जीत दर्ज की है और 1 मैच में पराजय झेली है। एक मैच बारिश से धुल गया था।