पहले मैच में हार के बाद वेस्टइंडीज (West Indies) ने टी20 वर्ल्ड कप (T20 WC) के दूसरे मुकाबले में जीत हासिल की है। इस तरह सुपर 12 में जाने के लिए विंडीज के पास अभी मौका है। जिम्बाब्वे की टीम को हराने के बाद वेस्टइंडीज के कप्तान निकोलस पूरन की तरफ से एक अहम प्रतिक्रिया देखने को मिली।
निकोलस पूरन ने कहा कि इसका कैसे वर्णन किया जाए। हमने कल बात की थी और जानते थे कि हमें बल्लेबाजी ग्रुप के रूप में अच्छा प्रदर्शन करना है। अब बहुत हो गया है। जिम्मेदारी लेनी पड़ी। ऐसे समय में हम अपनी किस्मत खुद बनाते हैं। अकील और रोवमैन ने अंत में वह साझेदारी की। मेयर्स वह हैं जो वास्तव में गेंद को स्विंग करा सकते हैं। दुर्भाग्य से वह ठीक नहीं हुए लेकिन हम उनको बैक करते हैं। हम एक साथ सीख रहे हैं और यही महत्वपूर्ण है। होल्डर हमारे सबसे अनुभवी गेंदबाज हैं। जोसेफ भी इसमें हैं, न केवल अभी से बल्कि वर्ष की शुरुआत से हैं।
गौरतलब है कि पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज की टीम ने 7 विकेट पर 153 रनों का स्कोर खड़ा किया। वेस्टइंडीज के लिए चार्ल्स ने सबसे ज्यादा 45 रनों की पारी खेली। जिम्बाब्वे की टीम के लिए सिकंदर रज़ा ने बेहतरीन गेंदबाजी का प्रदर्शन करते हुए 3 विकेट झटके।
जवाब में खेलते हुए जिम्बाब्वे की पारी पूरी तरह से बिखर गई। उन्नीसवें ओवर में जिम्बाब्वे की टीम 122 रनों के कुल स्कोर पर सिमट गई। ल्युक जोंगवे ने सबसे ज्यादा 29 रनों की पारी खेली। वेस्टइंडीज के लिए अल्जारी जोसेफ ने 4 विकेट और जेसन होल्डर ने 3 विकेट झटके।