पाकिस्तान को टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) के अपने पहले मैच में भारतीय टीम (Indian Cricket Team) से हार का सामना करना पड़ा। इस हार से पाकिस्तान के प्रमुख बल्लेबाज इफ्तिखार अहमद (Iftikhar Ahmed) काफी दुखी हैं। उन्होंने भारतीय टीम के खिलाफ हार को लेकर निराशा जाहिर की है। इफ्तिखार अहमद के मुताबिक जब आप इतना बड़ा मुकाबला हारते हैं तो फिर दुख होता है।
बाबर आजम की कप्तानी में पाकिस्तान को भारतीय टीम के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। एक समय पाकिस्तान की टीम काफी आगे थी लेकिन इसके बावजूद भारत ने जबरदस्त तरीके से वापसी करते हुए मुकाबले को अपने नाम कर लिया। पहले खेलते हुए पाकिस्तान ने 159/8 का स्कोर बनाया, जवाब में भारत ने छह विकेट के नुकसान पर 160 रन बनाकर जीत हासिल कर ली। विराट कोहली ने सिर्फ 53 गेंद पर 6 चौके और 4 छक्के की मदद से नाबाद 82 रन बनाए और आखिर तक क्रीज पर डटे रहकर टीम को जीत दिलाई।
इफ्तिखार अहमद ने भारत के खिलाफ शानदार अर्धशतक लगाया था
इफ्तिखार अहमद ने पाकिस्तान की तरफ से इस मैच में जबरदस्त पारी खेली थी। उन्होंने 34 गेंद पर 51 रनों की पारी खेली थी। एक समय जब पाकिस्तान की टीम काफी दबाव में थी तब उन्होंने अक्षर पटेल के एक ही ओवर में तीन छक्के लगाकर मैच का मोमेंटम शिफ्ट कर दिया। हालांकि टीम को मिली हार से वो काफी निराश हैं।
एएफपी से बातचीत में इफ्तिखार अहमद ने कहा 'इतना बड़ा मैच हारने के बाद वो दुख जरूर रहता है। हमारा दिल काफी टूट गया था लेकिन जिस तरह से बाबर आजम और मैनेजमेंट ने प्लेयर्स को सपोर्ट किया वो काफी शानदार था। बाबर और कोच ने कहा कि ये हमारा आखिरी मैच नहीं था और हर एक प्लेयर ने अपनी तरफ से पूरी कोशिश की। इसलिए हमारा मनोबल काफी ऊंचा है।'