पाकिस्तान टीम (Pakistan Cricket Team) को अपने टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) कैंपेन की शुरूआत से पहले ही एक बड़ा झटका लग गया है। टीम के दिग्गज बल्लेबाज शान मसूद (Shan Masood) इंजरी का शिकार हो गए हैं। दरअसल मोहम्मद नवाज नेट्स में प्रैक्टिस कर रहे थे और इसी दौरान उन्होंने इतनी तेजी से शॉट मारा कि गेंद उनके सिर पर जाकर लगी और वो चोटिल हो गए। इसके बाद तुरंत उन्हें हॉस्पिटल ले जाया गया।
शान मसूद को सिर के दाहिने हिस्से में चोट लगी है। मोहम्मद नवाज का शॉट इतना तेज था कि जैसे ही गेंद शान मसूद को लगी वो थोड़ी देर के लिए मैदान में ही लेट गए। इसके बाद उन्हें हॉस्पिटल ले जाना पड़ा।
शान मसूद पाकिस्तान की मिडिल ऑर्डर के एक बेहतरीन बल्लेबाज हैं। भारत के खिलाफ 23 अक्टूबर को होने वाले मैच में उनके खेलने की पूरी संभावना थी। हालांकि इस इंजरी के बाद उन्हें मुकाबले से बाहर होना पड़ सकता है। देखने वाली बात होगी कि उनकी इंजरी कितनी गहरी है। अगर इंजरी ज्यादा है तो फिर वो भारत के खिलाफ मैच में नहीं खेल पाएंगे।
शान मसूद काफी बेहतरीन फॉर्म में थे
पाकिस्तान के पास फखर जमान, इफ्तिखार अहमद और हैदर अली जैसे बल्लेबाज हैं। हालांकि शान मसूद इस वक्त बेहतरीन फॉर्म में थे। इंग्लैंड के खिलाफ वॉर्म-अप मैच में ओपन करते हुए उन्होंने सबसे ज्यादा रन बनाए थे। उन्होंने पाकिस्तान सुपर लीग में मुल्तान सुल्तांस के लिए जबरदस्त प्रदर्शन किया था। इसके बाद इंग्लैंड के खिलाफ सात मैचों की घरेलू टी20 सीरीज में उन्होंने अपना इंटरनेशनल टी20 डेब्यू किया और उन्हें पाकिस्तान की टी20 वर्ल्ड कप टीम में भी सेलेक्ट कर लिया गया।
भारत और पाकिस्तान के मैच के ऊपर सबकी निगाहें टिकी हुई हैं। हालांकि मेलबर्न में बारिश की संभावना जताई जा रही है और इससे मैच का मजा किरकिरा हो सकता है।