पाकिस्तान के प्रमुख बल्लेबाज की चोट को लेकर आया अपडेट, भारत के खिलाफ मैच से हो सकते हैं बाहर

Nitesh
New Zealand v Pakistan: Final - Tri-Series
शान मसूद इंजरी का शिकार हो गए थे

पाकिस्तान टीम (Pakistan Cricket Team) के प्रमुख बल्लेबाज शान मसूद (Shan Masood) की इंजरी को लेकर बड़ा अपडेट आया है। पीसीबी की मेडिकल टीम ने उनकी इंजरी को लेकर प्रतिक्रिया दी है। शान मसूद की वैसे तो सारी रिपोर्ट नॉर्मल है लेकिन गेंद जहां पर लगी थी वहां पर उन्हें चोट लगी है। ऐसे में देखने वाली बात होगी कि वो 23 अक्टूबर को भारत के खिलाफ होने वाले मैच में खेल पाते हैं या नहीं।

शान मसूद को नेट्स में मोहम्मद नवाज का एक शॉट तेजी से लग गया था और इसी वजह से वो इंजरी का शिकार हो गए थे। दरअसल मोहम्मद नवाज नेट्स में प्रैक्टिस कर रहे थे और इसी दौरान उन्होंने इतनी तेजी से शॉट मारा कि वो गेंद शान मसूद के सिर में जाकर लगी और वो चोटिल हो गए। इसके बाद तुरंत उन्हें हॉस्पिटल ले जाया गया। शान मसूद को सिर के दाहिने हिस्से में चोट लगी है। मोहम्मद नवाज का शॉट इतना तेज था कि जैसे ही गेंद शान मसूद को लगी वो थोड़ी देर के लिए मैदान में ही बैठ गए। इसके बाद उन्हें हॉस्पिटल ले जाना पड़ा।

शान मसूद के बाहर होने पर पाकिस्तान को लगेगा बड़ा झटका

मेडिकल रिपोर्ट के मुताबिक जहां पर गेंद लगी थी वहां पर उन्हें चोट लगी है और शनिवार को एक बार फिर उनकी चोट का जायजा लिया जाएगा। अभी तक उनके भारत के खिलाफ मैच से बाहर होने की कोई रिपोर्ट सामने नहीं आई है। पीसीबी की तरफ से कोई बयान नहीं आया है। अगर शान मसूद भारत के खिलाफ मुकाबले से बाहर होते हैं तो फिर पाकिस्तान के लिए ये एक बड़ा झटका हो सकता है।

पाकिस्तान के पास फखर जमान, इफ्तिखार अहमद और हैदर अली जैसे बल्लेबाज हैं। हालांकि शान मसूद इस वक्त बेहतरीन फॉर्म में थे। इंग्लैंड के खिलाफ वॉर्म-अप मैच में ओपन करते हुए उन्होंने सबसे ज्यादा रन बनाए थे।

Quick Links

Edited by Nitesh
Be the first one to comment