भारत के खिलाफ हार से सदमे में पाकिस्तान, अब टॉस में बेईमानी का लगाया आरोप, कहा रोहित शर्मा ने गलत तरीके से फेंका था सिक्का

पाकिस्तान ने टॉस में बेईमानी का आरोप लगाया (Photo Credit - Zee News)
पाकिस्तान ने टॉस में बेईमानी का आरोप लगाया (Photo Credit - Zee News)

टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में भारत के हाथों मिली हार को पाकिस्तान और उनके फैंस पचा नहीं पा रहे हैं। जिस तरह से पाकिस्तानी टीम को हार का सामना करना पड़ा वो उसके लिए अंपायरों को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं। पहले उन्होंने नो बॉल के लिए अंपायरों पर सवाल उठाए। उसके बाद फ्री हिट पर विराट कोहली के बोल्ड होने के बाद बाई के रूप में तीन रन लेने पर सवाल उठाए। अब उन्होंने एक और वीडियो निकाला है जिसमें टॉस पर सवाल उठाए हैं।

टी20 वर्ल्ड कप के अपने पहले मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 4 विकेट से हरा दिया। पहले खेलते हुए पाकिस्तान ने 159/8 का स्कोर बनाया, जवाब में भारत ने छह विकेट के नुकसान पर 160 रन बनाकर जीत हासिल कर ली। विराट कोहली ने सिर्फ 53 गेंद पर 6 चौके और 4 छक्के की मदद से नाबाद 82 रन बनाए और आखिर तक क्रीज पर डटे रहकर टीम को जीत दिलाई।

वहीं इस हार से पाकिस्तान के लोग और उनके पूर्व क्रिकेटर काफी दुखी हैं। वो इस हार को पचा नहीं पा रहे हैं और इसी वजह से अपनी नाकामियों को छुपाने के लिए अलग-अलग तरीका ढूंढ रहे हैं। अब उन्होंने टॉस में बेईमानी का आरोप लगा दिया है। पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर्स के मुताबिक टॉस सही से नहीं हुआ था।

पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटरों ने टॉस में बेईमानी का लगाया आरोप

जियो न्यूज चैनल पर बातचीत के दौरान पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज आकिब जावेद ने कहा,

टॉस ऐसा होना चाहिए जो कैमरे पर दिखे। उसे दोनों टीमों के कप्तान और मैच रेफरी भी देखें। रोहित शर्मा ने जिस तरह से इस मैच में सिक्का फेंका, मैंने वैसा टॉस कभी जिंदगी में नहीं देखा है। उन्होंने इतनी दूर फेंका कि किसी को कुछ दिखा ही नहीं। ये बहुत बड़ा ब्लंडर है। अगर पाकिस्तान पहले बॉलिंग करता तो जिस तरह से गेंद स्विंग हो रही थी उससे भारतीय टीम दबाव में आ जाती।

वहीं पूर्व क्रिकेटर मोईन खान ने भी इसको लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा,

पाकिस्तान ने पिछले वर्ल्ड कप में भारत को हराया था। क्रिकेट में भारत का एकाधिकार है। इसलिए उनके दबाव में आकर अंपायर बेईमानी भी कर सकते हैं। मैच रेफरी ने क्यों नहीं ये सुनिश्चित किया कि क्या आया है।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
3 comments