पाकिस्तान (Pakistan Cricket Team) के विकेटकीपर बल्लेबाज कामरान अकमल (Kamran Akmal) ने अपनी टीम की गेंदबाजी को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि जिस तरह से इंग्लैंड ने सेमीफाइनल मुकाबले में भारत को धोया है उस तरह का प्रदर्शन वो पाकिस्तान के खिलाफ फाइनल मैच में नहीं कर पाएंगे। कामरान अकमल के मुताबिक पाकिस्तान की गेंदबाजी भारत की तरह कमजोर नहीं है और इसी वजह से इंग्लैंड के बल्लेबाजों को संघर्ष करना पड़ेगा।
दरअसल इंग्लैंड ने सेमीफाइनल मुकाबले में आसानी से भारत को हरा दिया था। विराट कोहली और हार्दिक पांड्या की अच्छी पारियों पर गेंदबाजों ने पानी फेर दिया। भारत ने पहले खेलते हुए हार्दिक और विराट कोहली के अर्धशतकों की मदद से 168/6 का स्कोर बनाया था। मुश्किल घड़ी में बल्लेबाजी के लिए आए हार्दिक ने 33 गेंदों में 63 रनों की पारी खेली थी। जवाब में इंग्लैंड ने एलेक्स हेल्स (86*) और जोस बटलर (80*) की ताबड़तोड़ पारियों की मदद से 16 ओवर में ही इस मुकाबले को अपने नाम कर लिया था। भारत के गेंदबाज एक भी विकेट नहीं निकाल पाए और ये एक बहुत बड़ी शर्मनाक हार थी।
पाकिस्तान के गेंदबाज भारत के मुकाबले ज्यादा खतरनाक हैं - कामरान अकमल
वहीं कामरान अकमल का मानना है कि इंग्लैंड की टीम पाकिस्तान के खिलाफ इस तरह का प्रदर्शन नहीं कर पाएगी क्योंकि पाकिस्तान के पास कहीं ज्यादा खतरनाक गेंदबाज हैं। इंग्लैंड को पाकिस्तान के खिलाफ संघर्ष करना पड़ेगा। अपने यू-ट्यूब चैनल पर उन्होंने कहा,
जिस आसानी के साथ इंग्लैंड ने भारत को हराया उसे देखकर लगा ही नहीं कि ये सेमीफाइनल मैच है। उन्होंने खुलकर बल्लेबाजी की लेकिन हमारी गेंदबाजी भारत की तरह नहीं है। पाकिस्तान के पास शाहीन शाह अफरीदी, नसीम शाह, हारिस रऊफ और मोहम्मद वसीम जूनियर जैसे गेंदबाज हैं। ये खिलाड़ी 140 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी करते हैं और मैच विनर्स हैं।