साउथ अफ्रीका की हार से पाकिस्तान में जश्न का माहौल, जमकर आईं प्रतिक्रियाएं

South Africa v Netherlands - ICC Men
South Africa v Netherlands - ICC Men's T20 World Cup

टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2022) में रविवार को एक बड़ा उलटफेर देखने को मिला। साउथ अफ्रीका की टीम नीदरलैंड से हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गई। उनके इस हार के बाद पाकिस्तान के लोग काफी खुश हैं। इसकी वजह ये है कि एक समय टूर्नामेंट से बाहर होने की कगार पर खड़ी पाकिस्तान को अब सेमीफाइनल में जाने का रास्ता मिल गया है। अगर वो बांग्लादेश को हराते हैं तो फिर सीधे सेमीफाइनल में पहुंच जाएंगे। वहीं अगर बांग्लादेश की टीम पाकिस्तान को हरा देती है तो फिर वो सेमीफाइनल में चले जाएंगे।

साउथ अफ्रीका को सेमीफाइनल में जाने के लिए नीदरलैंड के खिलाफ मुकाबला बस जीतना था लेकिन वो ऐसा नहीं कर पाए और हारकर टूर्नामेंट से ही बाहर हो गए। पहले बल्लेबाजी करते हुए नीदरलैंड्स टीम ने 20 ओवर में 158/4 का स्कोर बनाया, जवाब में दक्षिण अफ्रीका टीम 145/8 का स्कोर बना पाई।

साउथ अफ्रीका की हार से पाकिस्तान हुई खुश

साउथ अफ्रीका की हार से पाकिस्तान और बांग्लादेश को काफी फायदा हुआ। अब इन दोनों ही टीमों के बीच का मुकाबला एक क्वार्टरफाइनल की तरह हो गया है। जो भी टीम ये मुकाबला जीतेगी छह अंकों के साथ वो सेमीफाइनल में चली जाएगी। इसी वजह से पाकिस्तान के लोग काफी खुश हैं और ट्विटर पर अपनी खुशी जाहिर कर रहे हैं। आइए जानते हैं किसने क्या कहा?

पाकिस्तान के फैन इस वक्त यही गाना गा रहे होंगे।
एडिलेड में हमें अविश्वसनीय मैच देखने को मिला है। नीदरलैंड को बधाई, उन्होंने क्या जबरदस्त प्रदर्शन किया है। अब पाकिस्तान की बारी है कि वो अपना मैच जीतें।
नीदरलैंड्स ने साउथ अफ्रीका को हरा दिया है। जब हमने बात की थी कि साउथ अफ्रीका उनसे हार सकती है तब किसी ने विश्वास ही नहीं किया था। अब पाकिस्तान के सेमीफाइनल में जाने का अच्छा मौका है।
हारिस रऊफ अगले रविवार विराट कोहली के खिलाफ एमसीजी में 10 रन डिफेंड करेंगे। ये लिखा हुआ है।

Quick Links