प्रेशर हैंडल करने के मामले में पाकिस्तान की टीम भारत से कहीं ज्यादा बेहतर है, पूर्व स्पिनर की प्रतिक्रिया

Nitesh
पाकिस्तान की टीम इस वर्ल्ड कप में काफी अच्छा खेली है
पाकिस्तान की टीम इस वर्ल्ड कप में काफी अच्छा खेली है

टीम इंडिया के लिए नॉकआउट का तिलिस्म खत्म ही नहीं हो रहा है। हर बार भारतीय टीम (Indian Cricket Team) यहीं पर आकर चोक कर जाती है। वहीं पूर्व क्रिकेटर दानिश कनेरिया का मानना है कि इस मामले में पाकिस्तान की टीम कहीं ज्यादा बेहतर साबित हुई है। उन्होंने कहा है कि प्रेशर हैंडल करने के मामले में पाकिस्तान की टीम भारत से ज्यादा बेहतर है।

पिछले कई सालों से नॉकआउट मुकाबलों में टीम इंडिया का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है। वहीं दिग्गज खिलाड़ी भी सेमीफाइनल या फाइनल में आकर फ्लॉप होते रहे हैं। टीम 2014 के वर्ल्ड टी20 के फाइनल में पहुंची थी लेकिन श्रीलंका से उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। वहीं 2015 के वर्ल्ड कप में टीम सेमीफाइनल में हार गई थी। 2016 के टी20 वर्ल्ड कप में भी टीम सेमीफाइनल में हार गई थी। 2017 के चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में भी उन्हें पाकिस्तान से बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा था। इसके अलावा 2019 के वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में भी टीम को हार मिली थी। 2021 के टी20 वर्ल्ड कप से टीम पहले ही दौर से बाहर हो गई थी। अब 2022 में भी टीम का हाल कुछ वैसा ही रहा है।

भारतीय टीम के पास पाकिस्तान जैसे गेंदबाज नहीं हैं - दानिश कनेरिया

इससे ये पता चलता है कि दबाव पड़ने पर भारतीय टीम बिखर जाती है। वहीं दानिश कनेरिया के मुताबिक पाकिस्तान की टीम दबाव झेलने में ज्यादा माहिर है। उन्होंने अपने यू-ट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान कहा 'भारतीय खिलाड़ी किसी भी तरह का दबाव नहीं झेल पाते हैं। पाकिस्तान की टीम इस मामले में भारत से कहीं ज्यादा बेहतर है। अगर भारत को सेमीफाइनल मुकाबले में पहले बैटिंग करनी थी तो उनके पास पाकिस्तान जैसा पेस अटैक भी होना चाहिए था। हालांकि भारत के पास शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ, शादाब खान और मोहम्मद नवाज जैसे गेंदबाज नहीं हैं।'

Quick Links