भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली (Virat Kohli) के नो बॉल वाले विवाद को लेकर काफी तीखी प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं। खासकर पाकिस्तान में इसका जिक्र काफी किया जा रहा है। पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर वकार यूनिस ने कहा है कि जब विराट कोहली जैसा बड़ा खिलाड़ी अंपायर को कोई इशारा करता है तो अंपायर स्वभाविक रूप से दबाव में आ जाता है। उन्हें ऐसा नहीं करना चाहिए था।
विराट कोहली ने बांग्लादेश के खिलाफ मैच में शानदार 64 रन बनाए। अपनी पारी में उन्होंने आठ चौके और एक छक्का लगाया। केएल राहुल के साथ उनकी साझेदारी ने टीम का स्कोर 184 तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। हालांकि इसी दौरान कुछ ऐसा हुआ जिससे सभी लोग थोड़ा हैरान हुए। 16वें ओवर की आखिरी गेंद पर हसन महमूद ने एक शॉर्ट गेंद फेंकी। शॉट खेलते ही कोहली ने स्क्वायर लेग अंपायर की ओर इशारा किया और ऊंचाई के नो बॉल के बारे में पूछा। लेकिन तभी बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन दौड़ते हुए आए और कोहली के पास आकर अंपायर से बातचीत की। इसके बाद वो कोहली के कंधे पर हाथ डालकर भी कुछ कहते नजर आए। बातचीत के दौरान दोनों ही खिलाड़ी मुस्कुराते नजर आये जिसके बाद दोनों अपने-अपने स्थान पर वापस चले गए।
विराट कोहली अंपायर्स पर दबाव बना रहे हैं - वकार यूनिस
इससे पहले पाकिस्तान के खिलाफ मैच के दौरान भी आखिरी ओवर में विराट कोहली के इशारे पर अंपायर ने ऊंचाई का नो बॉल दिया था। पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर वकार यूनिस इससे खुश नहीं हैं। उनके मुताबिक विराट कोहली को अंपायर के ऊपर दबाव नहीं बनाना चाहिए। उन्होंने ए स्पोर्ट्स पर बातचीत के दौरान कहा,
शाकिब अल हसन विराट कोहली से यही कह रहे थे कि आप अपनी बल्लेबाजी कीजिए और अंपायरों को अपना काम करने दीजिए। वो वही चीज कह रहे थे जो हमने पाकिस्तान मैच के दौरान कही थी। आपका नाम इतना बड़ा है और अंपायर को कुछ कहेंगे तो उसके ऊपर दबाव तो आएगा ही। इसलिए कभी-कभी अंपायर काफी दबाव में होते हैं।'