पाकिस्तान के नए बल्लेबाज ने पहले ही मैच में मचाया धमाल, धुआंधार पारी को लेकर किया बड़ा खुलासा

Pakistan v South Africa - ICC Men
Pakistan v South Africa - ICC Men's T20 World Cup

पाकिस्तान टीम (Pakistan Cricket Team) के नए बल्लेबाज मोहम्मद हारिस (Mohammad Haris) ने साउथ अफ्रीका (South Africa Cricket Team) के खिलाफ अपनी धुआंधार पारी को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने बताया कि जब रिजवान का विकेट गिरने के बाद वो पावरप्ले में बल्लेबाजी के लिए गए तो उनका एप्रोच कैसा था।

दरअसल पाकिस्तान को बड़ा झटका तब लगा था जब फखर जमान इंजरी की वजह से बाहर हो गए। उनकी जगह मोहम्मद हारिस को टीम में शामिल किया गया और साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैच में उन्हें खिलाया भी गया। किसी को उम्मीद नहीं थी कि हारिस वर्ल्ड कप के अपने पहले ही मैच में इतनी जबरदस्त पारी खेलेंगे।

मोहम्मद हारिस ने पाकिस्तान को वो मोमेंटम दिया जिसकी कई मैचों से उन्हें तलाश थी। टीम का पहला विकेट पहले ही ओवर में गिर गया। विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान 4 रन बनाकर चलते बने। इसके बाद कप्तान बाबर आजम से भी शॉट्स नहीं लग रहे थे लेकिन मोहम्मद हारिस ने 11 गेंद पर 2 चौके और 3 छक्के की मदद से ताबड़तोड़ 28 रन बनाकर रनों की गति को बढ़ा दिया। उनकी बल्लेबाजी की काफी तारीफ हो रही है।

मैंने पावरप्ले का पूरा फायदा उठाने की कोशिश की - मोहम्मद हारिस

मैच के बाद हारिस ने अपनी जबरदस्त बल्लेबाजी को लेकर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने पाकिस्तान क्रिकेट के ट्विटर हैंडल पर शेयर किए गए वीडियो में कहा,

मैं नेट्स में अच्छा खेल रहा था और वही कॉन्फिडेंस लेकर मैच में गया। मैंने बेहतर से बेहतर करने की कोशिश की। रिजवान का विकेट जल्दी गिर गया था और इसी वजह से मैंने पावरप्ले का पूरा फायदा उठाने की कोशिश की। कप्तान ने मुझसे यही कहा कि अपना नैचुरल गेम खेलो और गेंदबाज को मत देखो कि कौन सामने है। उन्होंने मेरा काफी हौसला बढ़ाया और मैंने भी छोटी बाउंड्री की तरफ ज्यादा टार्गेट किया।

Quick Links