क्रिकेट मैच के बाद पाकिस्तान के पीएम और जिम्बाब्वे के प्रेसिडेंट के बीच ट्टिटर पर जुबानी जंग

Nitesh
Pakistan v Zimbabwe - ICC Men
Pakistan v Zimbabwe - ICC Men's T20 World Cup

जिम्बाब्वे (Zimbabwe Cricket Team) ने पाकिस्तान (Pakistan Cricket Team) को टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) के मुकाबले में हराकर बड़ा उलटफेर कर दिया। मैच से पहले किसी ने भी नहीं सोचा था कि जिम्बाब्वे की टीम पाकिस्तान को इस तरह से हरा देगी। हालांकि जिम्बाब्वे ने एक रन से पाकिस्तान को मात दे दी। इस जीत के बाद जिम्बाब्वे के प्रेसिडेंट और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के बीच ट्विटर पर जुबानी जंग देखने को मिली।

दरअसल 2016 में जिम्बाब्वे में एक कॉमेडी शो हुआ था जिसमें मिस्टर बीन के नाम से मशहूर रोवान ऐटकिन्सन आने वाले थे। जिम्बाब्वे के लोग मिस्टर बीन को देखने के लिए काफी उत्साहित थे। हालांकि इसकी बजाय पाकिस्तान के कॉमेडियन आसिफ मोहम्मद ने आकर मिस्टर बीन का किरदार निभाया और जिम्बाब्वे के लोगों को असली मिस्टर बीन नहीं देखने को मिले। खबरों के मुताबिक ये कॉमेडी शो बुरी तरह से फ्लॉप हुआ था और लोग काफी गुस्सा भी हो गए थे।

यही वजह है कि जब पाकिस्तान को टी20 वर्ल्ड कप में जिम्बाब्वे से हार का सामना करना पड़ा तो जिम्बाब्वे के प्रेसिडेंट ने ट्वीट कर पाकिस्तान को नसीहत दे डाली। उन्होंने कहा कि अगली बार असली मिस्टर बीन भेजना।

उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा 'जिम्बाब्वे के लिए क्या बेहतरीन जीत। टीम को बहुत बधाई। अगली बार असली मिस्टर बीन भेजना।'

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने जिम्बाब्वे के राष्ट्रपति को दिया जवाब

वहीं पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ ने भी जिम्बाब्वे के प्रेसिडेंट को जवाब दिया। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा 'हमारे पास भले ही असली मिस्टर बीन ना हों लेकिन असली क्रिकेट का जज्बा है। हम पाकिस्तानियों की वापसी करने की आदत रही है। मिस्टर प्रेसिडेंट बधाई, आपकी टीम ने काफी अच्छा खेला।'

आपको बता दें कि पाकिस्तान की हार के बाद मिस्टर बीन का ये मुद्दा ट्विटर पर काफी ट्रेंड करता रहा। कई सारे फैंस ने इसको लेकर ट्वीट किए।

Quick Links

Edited by Nitesh