बीसीसीआई सचिव जय शाह के एशिया कप को लेकर दिए गए बयान के बाद पाकिस्तान में काफी घमासान मचा हुआ है। पाकिस्तानी मीडिया में सिर्फ इसी बात की चर्चा हो रही है। कोई पाकिस्तान को भारत में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप को बॉयकॉट करने की सलाह दे रहा है तो कोई भारत के बगैर एशिया कप के आयोजन की बात कह रहा है। वहीं इन सबसे आगे जाते हुए पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज कामरान अकमल ने कहा है कि पाकिस्तान को टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2022) में 23 अक्टूबर को भारत के खिलाफ होने वाले मैच में भी नहीं खेलना चाहिए।
दरअसल 2023 के एशिया कप की मेजबानी पाकिस्तान के पास है। वहीं बीसीसीआई सचिव जय शाह ने कहा है कि अगले साल पाकिस्तान में होने वाले एशिया कप के लिए भारतीय टीम वहां नहीं जाएगी। उन्होंने आगे कहा कि टीम इंडिया न्यूट्रल वेन्यू पर खेलने के लिए जा सकती है लेकिन पाकिस्तान नहीं जाएगी। बीसीसीआई के इस बयान के बाद पाकिस्तान में काफी तीखी प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है। कई पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटरों ने भारत की आलोचना की है।
पाकिस्तान को भारत के खिलाफ किसी भी स्तर पर नहीं खेलना चाहिए - कामरान अकमल
कामरान अकमल के मुताबिक पाकिस्तान को हर एक लेवल पर भारत का बहिष्कार करना चाहिए। उन्होंने पाकिस्तान के एआरवाई न्यूज चैनल पर बातचीत के दौरान कहा,
एशिया कप की मेजबानी केवल पाकिस्तान में होनी चाहिए और अगर ऐसा नहीं होता है तो पाकिस्तान को भारत के खिलाफ किसी भी स्तर पर नहीं खेलना चाहिए, चाहे वह आईसीसी इवेंट्स के मैच हों, एशिया कप के मैच हों या 23 अक्टूबर को उनका मैच हो।'
इससे पहले पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने धमकी दी थी कि वो एशियन क्रिकेट काउंसिल की सदस्यता छोड़ देंगे। पीसीबी ने ये भी कहा कि इस तरह की बयानबाजी से एशिया और अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में दरार पैदा होगी। पीसीबी ने भारत में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप को बॉयकॉट करने की भी धमकी दी है।